बलरामपुर-चित्रगुप्त सभा के जिलाअध्यक्ष पारितोष सिन्हा व जिला मंत्री राधिका मास्टर साहब के उपस्थिति में आगामी चित्रगुप्त पूजन व वार्षिकोत्सव के सम्बंध में एक बैठक का आयोजन मोहल्ला पुरबटोला में स्थित भगवान चित्रगुप्त मन्दिर के सभागार हाल में हुआ।बैठक शुरू होने से पूर्व चित्रांशीयो ने आराध्य चित्रगुप्त महाराज व हनुमान जी की आरती की तदुपरांत चित्रगुप्त सभा के जिला मंत्री राधिका प्रसाद ने वार्षिकोत्सव में होने वाले खर्च के बारे में बतलाया व अपील की महंगाई को देखते हुए वार्ड की जिमेदारी देख रहे चित्रांशियो को ज़्यादा से ज्यादा दान एकत्र करने की सलाह दी व प्रत्येक वार्ड से ज्यादा से ज्यादा चित्रांशी परिवार को सम्मिलित होने का आग्रह भी किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए चित्रगुप्त सभा के जिलाध्यक्ष पारितोष सिन्हा ने कहा कि 02 अक्तूबर से पहले 20 चित्रांश/चित्रांशीयो के नाम दे जो विभिन्न छेत्रो में सक्रिय है जिनको मैडल व प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया जा सके।वही जो भी निर्माण कार्य रुके है उन्हें पूरा कराने हेतु चित्रांश परिवारों से सहयोग लेकर यथाशीघ्र पूरा कराये जाने का प्रयास हो।  
बैठक में आये हुए चित्रांशीयो ने इसका समर्थन किया।बैठक में महिला जिला अध्यक्ष रीता श्रीवास्तव व अन्य पदाधिकारी भी सम्मिलित हुई।इस अवसर पर पुष्पेंद्र श्रीवास्तव(पुलु),संजीव श्रीवास्तव,विशाल श्रीवास्तव,संदीप सक्सेना,मनीष श्रीवास्तव सहित अन्य चित्रांश/चित्रांशी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर हर्ष सक्सेना

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने