मथुरा शुक्रवार को जनपद की तहसील छाता के अन्तर्गत गांव दलौता में कोर्टेवा एग्री साइंस सीड्स पायोनियर बीज कंपनी ने कटाई दिवस किसानों के बीच मनाया पायोनियर कोर्टवा पायोनियर बाजरा 86M94 के गुणों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए महाराम सिसोदिया बताया कि हरा चारा कम समय में पक कर तैयार बाली ठोस व विपरीत परिस्थिति में गिरा नहीं था कम समय में पककर तैयार है आने वाले समय में अगले सीजन 86M94 लगाने की सलाह दी इसमें उपस्थित साहूकार शर्मा सियाराम पुजारी रोहन सिंह रघुनाथ सिंह सुरेश सिंह परतों सिंह विजेंद्र लच्छी साहब कलुआ बेदो ओमप्रकाश गुपाल भोपा धर्मवीर अन्य गांव के किसान मौजूद रहे।पायोनियर सरसो 45S46 के गुणों के बारे में भी महाराम सिसौदिया द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई।
कोर्टेवा एग्री साइंस सीड्स पायोनियर बीज कंपनी ने कटाई दिवस किसानों के बीच मनाया
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know