महाराजगंज :- पीएम मोदी के जन्म दिवस पर  पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने 'स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े' का किया आगाज
पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने फरेन्दा विधानसभा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरुआत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर प्रदेश और देश में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है.     
इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं. उन्होंने राजनीति के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्यों को महत्व दिया है. उनके जन्मदिन पर पूरे देश व प्रदेश भर में स्वच्छता अभियान का आगाज किया है. ये स्वच्छता अभियान लगातार चलेगा. स्वच्छता अभियान के साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक पेड़ मां के नाम और दूसरे अभियानों में भी आनंद नगर  की जनता उसमें सहभागी बनेगी.  उन्होंने क्षेत्र की जनता से आह्वान करते हुए कहा कि पीएम के विजन के साथ चलें. पीएम का विकसित उत्तर प्रदेश की जो कल्पना जो विजन है उसे आगे बढ़ाएं.  आधारशिला वृद्ध आश्रम कें प्रबंधक कार्यक्रम कें संयोजक प्रदीप कटियार ने कहा कि  विश्वकर्मा जयंती का दिन हमें श्रम के लिए संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। संसार के प्रथम वास्तुकार की संज्ञा भी उन्हें दी गई है। श्रम से सृजन की सार्थकता को विश्वकर्मा जी ने ही समाज में स्थापित किया। विश्वकर्मा जी की कुशल तकनीकी, कौशल और श्रमशीलता प्रेरणादायी है ।

इस दौरान,मनीष चौधरी, शिवम जायसवाल ,अधिवक्ता रामनारायण शुक्ला, सोनू कन्नौजिया,उपेंद्र यादव,सोबिन्द यादव यदि सहित वृद्ध आश्रम की वृद्धि जन मौजूद रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने