डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
सड़क दुर्घटनाओं का विस्तृत आकलन करते हुए ब्लैक स्पॉट आदि को करे चिन्हित,करे सुधारात्मक कार्रवाई - डीएम।
विशेष प्रवर्तन अभियान चलाकर ओवर स्पीडिंग तथा ड्रिंक एंड ड्राइव पर लगाए रोक - डीएम
सभी विद्यालयों में गठित हो परिवहन सुरक्षा समिति, बिना फिटनेस कोई भी विद्यालय वाहन मिलने पर करे कार्यवाही - डीएम।
डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में डीएम ने कहा कि पिछले एक से दो वर्षों में हुई सड़क दुर्घटनाओं का गहन एनालिसिस करते हुए नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाने तथा सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने एवं नेशनल हाईवे पर सभी तीव्र मोड़ आदि पर साइनेज बोर्ड लगाए जाना आदि सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। बाढ़ के उपरांत अभियान चलाकर बाढ़ में क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत एवं नया किए जाने का निर्देश अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी को दिया।
उन्होंने विशेष अभियान चलाकर ओवरस्पीड एवं ड्रिंक एवं ड्राइव आदि पर कड़ाई से रोक लगाए जाने का निर्देश एआरटीओ एवं सीओ ट्रैफिक को दिया। उन्होंने कहा की दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग जरूर करे इसके लिए प्रवर्तन एवं जागरूकता कार्य करें।
जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी विद्यालयों में परिवहन सुरक्षा समिति का गठन सुनिश्चित किए जाने एवं नियमित बैठक कराए जाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा की कोई भी विद्यालय वाहन बिना फिटनेस के सड़क पर न दौड़े यह सुनिश्चित किया जाए।
इस दौरान सीएमओ,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ,अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण एवं प्रांतीय खंड , डीआईओएस व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know