जिलाधिकारी श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में डीएम ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के समस्त बिंदुओं की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा किया । उन्होंने कहा कि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन शासन की महत्वपूर्ण योजना है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सशक्त, आत्मनिर्भर बनाने के लिए सभी ब्लॉकों में बेहतर कार्य किया जाए। सभी ब्लॉकों में महिला एफपीओ के गठन हो।
स्वयं सहायता समूह की आय बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करते हुए स्वरोजगार से जोड़ा जाए तथा स्वयं सहायता समूह के उत्पादों की ब्रांडिंग किया जाए। ऐसे समूहों जिनके खाते अभी बैंकों में नहीं खुले हैं उन्हें शीघ्र ही खाते खुलवाए जाने के निर्देश भी दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराते हुए स्वयं सहायता समूह का गठन एवं स्वयं सहायता समूह से महिलाओं को जोड़ा जाए ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, डी0सी0 एनआरएलएम मंजू त्रिवेदी, एलडीएम सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
संवाददाता वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know