श्री गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति बलरामपुर के पदाधिकारी गण के लोगों ने श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति स्थान बगिया बाबा मंदिर भगवतीगंज के अध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी को अंग वस्त्र व बैच लगाकर स्वागत किया
श्री गणेश विसर्जन जुलूस मे गाजे-बाजे के साथ निकला जुलूस,खूब उड़े अबीर-गुलाल,श्री गणपति महोत्सव समन्वय समिति बलरामपुर की देख रेख में विसर्जन जुलूस निकाला गया
जनपद बलरामपुर के श्री गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति के तत्वावधान में गणपति विसर्जन की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गयी जिसमें युवाओं सहित महिलाएं भी काफी उत्साहित दिखी,लोग तिरंगें को हाथ मे लेकर लहराते नजर आए वही डीजे पर गणपति बप्पा मोरया की धुन पर लोग थिरकते हुए अबीर-गुलाल उड़ाए इससे पूर्व श्री गणपति महोत्सव केंद्रीय समन्वय समिति बलरामपुर द्वारा वीर विनय चौराहा पर विर्सजन कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गेल्हापुर मंदिर के महंत बृजानंद महराज व विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर विधायक पलटू राम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह 'धीरु' रहे आए हुए अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तत्पश्चात समिति के पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का बैच लगाकर अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया समिति के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित किया तथा मंच का संचालन समिति के महामंत्री डॉ तुलसीश दुबे ने किया कार्यक्रम के दौरान जिसमे रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण बलरामपुर को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया वीर विनय चौराहे से गणेश प्रतिमाओ को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो वीर विनय से चलकर मेन चौक,ठठेरी बाजार गर्ल्स कॉलेज देवीदयाल तिराहा,बड़े पुल से पुनःमेन चौक बाजार होते हुए मेजर चौराहा से कालीथान के रास्ते से राप्ती नदी के सिसई घाट ले जाकर विसर्जित किया गया सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किया गया था कार्यक्रम में संरक्षक संजय शर्मा,महामंत्री मनोज साहू,उपाध्यक्ष,अम्बरीष शुक्ला,अजय सिंह पिकू,परम जीत सिंह,श्याम कसौधन,बंटी साहू सभासद,कोषाध्यक्ष आनंद गुप्ता चिंटू सभासद,भानु प्रकाश तिवारी,भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्णा गोपाल गुप्ता,सौरभ रतन पांडेय,अक्षय शुक्ला,विमल शुक्ला,व श्री श्री 108 श्री गणेश पूजा समिति स्थान बगिया बाबा मंदिर भगवतीगंज के *अध्यक्ष* रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी,संरक्षक प्रवीण गुप्ता,अखिलेश गुप्ता माधव राम गुप्ता,मुकेश सिंह महेश गुप्ता,रिंकू कमलापुरी शुभम अग्रवाल आदि बलरामपुर आस पास के कई हजारों की संख्या में जुलूस में मौजूद रहे।
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know