बॉर्डर से जुड़ी समस्याओं पर सीमा जागरण मंच के कार्य सराहनीय: मुरलीधरन

 सीमा जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक का हनुमानगढ़ी मंदिर पर हुआ भव्य स्वागत

बलरामपुर  
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय प्रचारक एवं सीमा जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक मुरलीधरन के एकदिवसीय जिले के दौरे पर आने के दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं में उनका भव्य स्वागत किया है राष्ट्रीय संयोजक का मुख्यालय पर स्थित  हनुमानगढ़ी मंदिर प्रवेश द्वार पर सीमा जागरण मंच पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं ने राम पटका पहना कर स्वागत कियाहै।
           सीमा जागरण मंच के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल वीर विनय चौक पर पहुंचकर राष्ट्रीय संयोजक का भव्य स्वागत करते हुए हनुमानगढ़ी मंदिर पर श्री राम जानकी एवं बजरंगबली का दर्शन कराते हुए अमर शहीद कैप्टन वीर विनय के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं कैंडल जलाकर पुणे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके आदर्शों को आत्म सात करने का संकल्प लिया है। इस दौरान भाजपा नेता एवं सीमा जागरण मंच के प्रकाश चंद मिश्रा ने राष्ट्रीय संयोजक मुरलीधरन एवं प्रांतीय अध्यक्ष मनोज चौरसिया प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ सहित क्षेत्रीय संगठन मंत्री सत्यदेव को अंग वस्त्र एवं मां भारती की स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया। उन्होंने भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा को सीमावर्ती क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर प्राथमिकता के आधार पर जिला ,राज्य व राष्ट्रीय पटल पर रखने की बात कही है।राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि बलरामपुर श्रावस्ती जिला पड़ोसी देश नेपाल के सीमा से सटे हुए हैं जिले की सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले जनजाति थारू अन्य ग्रामीणों के रहन-सहन व उनकी समस्याओं से प्रतिनिधि मंडल के माध्यम से अवगत हुए हैं । उन्होंने सीमा जागरण मंच के पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि सीमा क्षेत्र से सटे हुए गांव में जाकर उनके कार्यों पर विशेष फोकस डालते हुए राज्य एवं केंद्र सरकार को अवगत कराए ताकि उनके जीवन कौशल को और भी सुधारा जा सके। इस अवसर पर सीमा जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया, क्षेत्रीय  संगठन मंत्री सत्यदेव प्रांत संगठन मंत्री अमरनाथ जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष एवं एमएलकेपीजी कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर जनार्दन प्रसाद पांडेय कार्याध्यक्ष उत्सवानंद, भाजपा नेता प्रकाश चंद्र मिश्रा जिला मंत्री संजय कुमार यादव जिला कोषाध्यक्ष बालक राम मिश्रा सेवा भारती विभाग अध्यक्ष बीडी जायसवाल आदि प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रीय संयोजक से मिलकर जिले की बॉर्डर के सीमा सुरक्षा संबंधी समस्याओं से अवगत कराया है।

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने