उतरौला बलरामपुर नगर में ट्रैफिक जाम की समस्या दिन-प्रति-दिन गंभीर होती जा रही है। नगर के मुख्य बाजार में प्रमुख मार्गों पर बालिका इण्टर कालेज स्कूल के आस पास अतिक्रमण और ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या में यातायात को काफी बाधित कर दिया है। इस समस्या के चलते नगर में स्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रति दिन आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।अति क्रमण के चलते नगर
 के सड़कों पर दुकान दारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण के होने की वजह से पैदल चलने वालों और वाहन चालकों के लिए काफी समस्याएँ खड़ी हो जाती हैं। सड़क के किनारे दुकानों और ठेलों के द्वारा वाहनों की आवागमन में काफी भीड़ हो जाने से जाम की समस्या और गंभीर हो जाती है। ई-रिक्शा के संचालक लोग अनियंत्रित में न होकर
अतिक्रमण के बीच में कट मारकर अन्दर घुसने का बे तरतीब पार्किंग और अनियंत्रित होने की वजह से भी जाम की प्रमुख वजह में से एक है। बिना किसी नियम के ही ई-रिक्शा चालक सड़क के बीच में पार्क बना देते हैं, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो जाता है। और छात्र-छात्राओं को आने जाने में काफी दुश्वारियो का सामना करना पड़ता है।  
नगर के कई प्रमुख के प्रमुख मार्ग गोण्डा मोड़, जामा मस्जिद राजा बाजार के सामने नई पुलिस चौकी,हाटन तिराहा,बस स्टाप, डाकघर, छिपियां मोड और श्याम प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर जाम की स्थिति सबसे अधिक चिंता जनक रहती है। स्कूलों के समय पर जब छात्रों का आना-जाना होता है, तब जाम की समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेती है। छात्रों और उनके अभिभावकों को समय पर विद्यालय पहुँचना एक चुनौती बन गया है। छात्राएं विशेष रूप से इस स्थिति में अपने को असुरक्षित महसूस करती हैं,क्यों कि उन्हें भीड़ भाड़ वाले इलाकों में पैदल चलना पड़ता है। प्रशासन से स्थानीय निवासियों ने 
 कई बार प्रशासन से इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अपील की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

              हिन्दी संवाद न्यूज़ से
             असगर अली की रिपोर्ट
               उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने