अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर फेस्टिवल ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2024’ का दूसरा दिन
मैकफेयर इण्टरनेशनल में दिखा विज्ञान, गणित एवं कला का अद्भुद संगम 
लखनऊ, 7 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस के तत्वावधान में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं कम्प्यूटर फेस्टिवल ‘मैकफेयर इन्टरनेशनल-2024’ के दूसरे दिन आज देश-विदेश से पधारे छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ ही मित्रता व आपसी भाईचारा का संदेश भी दिया। मैकफेयर के दूसरे दिन आज भूटान, श्रीलंका, नेपाल एवं देश के विभिन्न प्रान्तों के प्रतिष्ठित विद्यालयों की पधारी छात्र टीमों ने वाद-विवाद, साइंस क्विज, ग्रुप डिस्कशन, वाद-विवाद, साइंस कैरेक्टर स्पीक, साइंस ओलम्पिाड, पॉवर प्वाइंट, मैक-रोबो रेस, साइंस ड्रामा, साइंस मॉड्यूल डिस्प्ले, मैथ्स क्विज़ एवं साइंस फिक्शन राइटिंग प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान व वैज्ञानिक प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया, साथ ही विज्ञान, कम्प्यूटर, गणित, अंग्रेजी और कला के अद्भुद संगम से दर्शकों का मन लुभाया।
‘मैकफेयर इन्टरनेशनल’ के दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का सिलसिला ‘साइंस क्विज’ के फाइनल राउण्ड से हुआ, जिसमें लिखिल राउण्ड मे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 10 चुनी हुई छात्र टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम में दो प्रतिभागी छात्र थे। प्रतियोगिता में साइन्स एवं टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित सवाल पूछे गये, जिनका प्रतिभागी छात्रों ने बिजली की तेजी से उत्तर देकर अपनी प्रतिभा को साबित किया। ‘वाद-विवाद प्रतियोगिता’ भी दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रही। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्रों ने ‘आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स - बून ऑर बेन’ विषय पर पक्ष व विपक्ष में जोरदार ढंग से अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में छात्रों के सारगर्भित विचारों व अभिव्यक्ति क्षमता को देख दर्शक दंग रह गये।
इसके अलावा, आज एक बेहद दिलचस्प ‘कैरेक्टर स्पीक’ प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें प्रतिभागी छात्रों ने प्रख्यात वैज्ञानिकों के चरित्र व उनकी खोज को मंच पर प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता के अन्तर्गत छात्रों ने किसी प्रख्यात वैज्ञानिक की वेशभूषा में उनके चरित्र का अभिनय करते हुए उनके अविष्कार को उजागर किया। इस प्रतियोगिता में न केवल छात्रों का ज्ञानवर्धन हुआ अपितु उनकी रचनात्मकता, कला-कौशल व अभिनय क्षमता भी प्रदर्शित हुई।
सी.एम.एस. के हेड कम्यूनिकेशन श्री ऋषि खन्ना ने बताया कि मैकफेयर इण्टरनेशनल-2024 के अन्तर्गत आज दिन भर चले प्रतियोगिताओं के दौर के उपरान्त सायंकालीन सत्र में रंगारंग ‘साँस्कृृतिक संध्या’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारी प्रतिभागी टीमों ने अपने-अपने देश व राज्य से सम्बन्धित लोकगीतों की अनुपम छटा बिखेरकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने