मुख्यमंत्री ने वाराणसी में विश्वकर्मा जयन्ती एवं प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2024 के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों को प्रारम्भ किया

मुख्यमंत्री ने 1,143 स्मार्ट क्लास का लोकार्पण, ऑपरेशन विद्या शक्ति योजना व क्यू0आर0 कोड योजना का उद्घाटन किया

पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को टूलकिट, विभिन्न कारीगरों को ऋण पत्र प्रदान किये, स्वच्छता वाहनों व स्वच्छता वॉलेंटियर्स को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया, अस्पताल में भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी तथा फल भेंट किये

श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर तथा श्री काल भैरव मन्दिर में दर्शन-पूजन किया

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए 74 किलोग्राम के विशाल लड्डू को प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित किया

हरिहरपुर में निर्माणाधीन शंकर नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया

सभी ने वर्ष, 2014 के पश्चात प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बदलती हुई काशी को देखा, देश व प्रदेश में भी बदलाव आया

भारत विकास के साथ-साथ अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर रहा

प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पाँचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका, अगले तीन वर्षों में दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा

प्रधानमंत्री जी ने आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए काशी को नए कलेवर के साथ वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया

प्रधानमंत्री जी ने अनेक योजनाओं के माध्यम से युवाओं के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया, उनकी आकांक्षाओं को उड़ान के लिए पंख दिए

पी0एम0 विश्वकर्मा योजना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करती हुई दिखाई दे रही

वाराणसी नगर निगम कई मामलों में देश के लिए मॉडल, हमें इसको और मजबूती के साथ आगे ले जाना


लखनऊ : 17 सितम्बर, 2024


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि आप सभी ने वर्ष, 2014 के पश्चात बदलती हुई काशी को देखा है। देश व प्रदेश में भी बदलाव आया है। भारत विकास के साथ-साथ अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति कर रहा है। यहां वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर है, इसमें एक्सप्रेस-वे, हाईवे, रेलवे, वॉटर-वे, एयर कनेक्टिविटी आदि सम्मिलित हैं। ग्रामीण कनेक्टिविटी बेहतर भी हुई है। गांवों में अच्छी सड़कें, गरीबों के लिए आवास तथा शौचालय बन रहे हैं। गरीबों को निःशुल्क राशन प्रदान किया जा रहा है। उज्ज्वला योजना के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। हर घर नल योजना सफलतापूर्वक क्रियान्वित हो रही है। विकास, लोककल्याण तथा आस्था का सम्मान जमीनी धरातल पर उतरता हुआ दिखायी दे रहा है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेन्टर में विश्वकर्मा जयन्ती एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस पर आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम-2024 के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का प्रारम्भ करने के पश्चात अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने 1143 स्मार्ट क्लास का लोकार्पण तथा आई0आई0टी0 मद्रास के सहयोग से चलायी जा रही ऑपरेशन विद्या शक्ति योजना व वाराणसी नगर निगम के भेलूपुर जोन के 54 हजार घरों हेतु क्यू0आर0 कोड योजना का उद्घाटन किया। उन्हांने पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को टूलकिट तथा विभिन्न कारीगरों को ऋण पत्र प्रदान किये।
इसके पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने नगर निगम के स्वच्छता वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह स्वच्छता अभियान 02 अक्टूबर, 2024 तक निरन्तर चलेगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने गोदौलिया में स्वच्छता वॉलेंटियर्स को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। श्री शिव प्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय, कबीर चौरा में रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से कुशलक्षेम पूछी तथा फल भेंट किये।
मुख्यमंत्री जी ने श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर तथा श्री काल भैरव मन्दिर में दर्शन-पूजन किया। प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस पर उनकी दीर्घायु की कामना करते हुए 74 किलोग्राम के विशाल लड्डू को प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरित किया। उन्होंने हरिहरपुर में निर्माणाधीन शंकर नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये।
मुख्यमंत्री जी ने हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज अनन्त चतुर्दशी का पावन पर्व तथा सृष्टि के रचयिता देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती है। आज आधुनिक भारत के शिल्पकार यशस्वी प्रधानमंत्री जी का भी जन्मदिवस है। पहले श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का भव्य निर्माण, काशी की फोरलेन सड़कें, रेल, वॉटर-वे कनेक्टिविटी, घाटों, मठ व मन्दिरों का सौन्दर्यीकरण एक सपना था। उन्होंने कहा कि क्या आज से 10 वर्ष पूर्व कोई प्रयागराज में दिव्य और भव्य कुम्भ के आयोजन तथा अयोध्या नगरी में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण के बारे में कल्पना कर सकता था। क्या कोई कल्पना कर सकता था कि कश्मीर से धारा 370 हटेगी, भारत की सीमाएं सुरक्षित होंगी, देश में चार करोड़ गरीबों को एक-एक आवास प्राप्त होगा, 10 करोड़ गरीबों को निःशुल्क शौचालय व 12 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला योजना का कनेक्शन प्राप्त होगा, करोड़ों युवाओं को रोजगार तथा 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन प्राप्त होगा। आज यह सब सम्भव हुआ है। एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हुई है।
प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की पाँचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। अगले तीन वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों के सामने वर्ष 2047 तक का रोड मैप प्रस्तुत कर दिया है। इतना सब कुछ हो रहा है। देश व प्रदेशवासी प्रफुल्लित हैं। काशी को और भी प्रफुल्लित होना चाहिए, क्योंकि प्रधानमंत्री जी संसद में काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं। प्रधानमंत्री जी अपने संसदीय क्षेत्र को सामान्य सांसद की अपेक्षा अधिक समय देते हैं। प्रधानमंत्री जी ने यहां शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कनेक्टिविटी आदि सुविधाओं की उपलब्धता तथा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए काशी को नए कलेवर के साथ वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का काम किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने देश को अनेक विजन दिए हैं। डिजिटल इंडिया उनमें से एक है। डिजिटल इंडिया के अंतर्गत आज यहां पर आई0आई0टी0 मद्रास के साथ मिलकर ऑपरेशन विद्याशक्ति योजना का शुभारम्भ किया गया है। यह कक्षा 01 से कक्षा 03 तक के बच्चों के लिए अभिनव प्रयास है। प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर यहां के सभी विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का शुभारम्भ भी किया जा रहा है। शिक्षा सभ्य और सुसंस्कृत समाज की आधारशिला है। स्मार्ट क्लास के माध्यम से नई पीढ़ी तकनीक के साथ जुड़ सकेगी। प्रधानमंत्री जी ने अनेक योजनाओं के माध्यम से युवाओं के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया है। उनकी आकांक्षाओं को उड़ान के लिए पंख दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पी0एम0 विश्वकर्मा योजना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करती हुई दिखाई दे रही है। हमारे गांव कभी परतंत्र नहीं रहे। इनकी शासन पर निर्भरता न्यूनतम रही है। आज पी0एम0 विश्वकर्मा के माध्यम से हस्तशिल्पियों को सम्मान, प्रशिक्षण, मानदेय तथा टूल किट उपलब्ध कराई जा रही है। व्यवस्थित प्रशिक्षण के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट के साथ उन्हें इस कार्यक्रम के माध्यम से बैंक से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है। इस काम के लिए भगवान विश्वकर्मा की जयंती से अच्छा अन्य कोई अवसर नहीं हो सकता है। कारपेंटर, राजमिस्त्री, नाई, लोहार, हलवाई, सुनार आदि भगवान विश्वकर्मा के रूप में काम कर रहे हैं। इन सभी के सम्मानजनक जीवन के लिए प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2023 में पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के माध्यम से अभियान प्रारम्भ किया। आज यहां इस योजना के अंतर्गत कारीगरों का सम्मान भी किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश में वर्ष 2014 से पूर्व अराजकता चरम पर थी। देश की सुरक्षा खतरे में थी तथा लोगों में विश्वास का नितान्त अभाव था। देश में अलगाववाद, आतंकवाद, उग्रवाद तथा नक्सलवाद भयावह स्थिति में था। युवा बेरोजगार व भ्रष्टाचार चरम पर था। व्यवसाय अस्त-व्यस्त थे। बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। देश अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं कर पाता था। देश का इंफ्रास्ट्रक्चर अत्यंत खराब था। ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्टिविटी व बुनियादी सुविधाओं का अभाव था। सरकारें तुष्टीकरण के मार्ग पर चलकर देश की आस्था से खिलवाड़ करती थीं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि काशी की ग्राम पंचायतों के अंतर्गत सभी 694 गांवों में स्वच्छता अभियान नये आयामों को प्राप्त करेगा। वहां सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का कार्य भी किया जाएगा। जीवाणु तथा विषाणु जनित बीमारियों से बचाव के लिए सावधानी बरतना आवश्यक है। टाइफाइड जैसी बीमारियां अशुद्ध जल पीने से होती हैं। पानी को गर्म करने के पश्चात ठंडा करके पीना चाहिए, इससे टाइफाइड से बचाव किया जा सकता है। मक्खियों तथा मच्छरों से अनेक बीमारियां फैलती हैं। नियमित साफ-सफाई द्वारा इन बीमारियों से बचा जा सकता है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वाराणसी नगर निगम आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पहले देश में स्मार्ट सिटी की अवधारणा कल्पना थी। प्रधानमंत्री जी ने देश के 100 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का अभियान प्रारम्भ किया है। इसमें प्रदेश के भी 10 शहर सम्मिलित हैं। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के 17 नगर निगम स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित हो रहे हैं। इसके अन्तर्गत डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट तथा शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था तथा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के माध्यम से यातायात व्यवस्था का संचालन किया जा सकेगा।
ऑनलाइन व्यवस्था के माध्यम से कूड़ा कलेक्शन की निगरानी की जा सकेगी।  इन सभी कार्यक्रमों के साथ साथ क्यू0आर0 कोड के माध्यम से प्रत्येक घर की निगरानी की जाएगी। इसके अन्तर्गत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में एक वॉर्ड को चिन्हित किया गया है। टैक्सेशन के कार्य को भी आगे बढ़ाया जाएगा। संस्थाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए टैक्सेशन से स्वेच्छा से जुड़ना चाहिए। स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए इस अभियान के लिए कार्य करने वाले लोगों को समय पर मानदेय तथा इक्विपमेंट्स प्रदान करना चाहिए। आज वाराणसी नगर निगम ने यह कार्य एक वॉर्ड में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया है। हमारा प्रयास इस कार्य को सम्पूर्ण वाराणसी में समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाने का होना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वाराणसी नगर निगम कई मामलों में देश के लिए मॉडल है। हमें इसको और मजबूती के साथ आगे ले जाना है। इस कार्य को गति देने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है। क्यू0आर0 कोड के माध्यम से निर्धारित टैक्स को चुकाने का कार्य किया जाना चाहिए। नगर निगम की लगभग 2200 दुकानों के किराये का  समय से भुगतान करने के लिए पोर्टल विकसित किया जा रहा है।
वाराणसी नगर निगम मियावाकी वन के रूप में एक सिटी फॉरेस्ट भी विकसित कर रहा है। प्रधानमंत्री जी इसकी चर्चा अक्सर की ‘मन की बात’ कार्यक्रम में करते हैं। इसके लिए निश्चित संख्या में वृक्षारोपण को आगे बढ़ाने का कार्य किया गया है। आज  प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा कलेक्शन के लिए वाहनों का फ्लैग ऑफ किया गया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्मार्ट सिटी कार्यक्रम के साथ-साथ अमृत योजना के अंतर्गत बुनियादी सेवाओं से आच्छादित होने वाले 500 निकायों में तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। डी0बी0टी0 के माध्यम से देश में नई क्रांति आयी है। डी0बी0टी0 के माध्यम से भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए प्रत्येक लाभार्थी के खाते में धनराशि भेजी जा रही है। ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ से जुड़कर करोड़ों लोगों ने इसे सफलता की ऊंचाई पर पहुंचाया है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में वृक्षारोपण महाअभियान के अन्तर्गत एक ही दिन में 36 करोड़ से अधिक पौधे रोपित किए गए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पेड़ प्रकृति को बचाने तथा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक हैं। मनुष्य व जीव-जन्तु पानी तथा भोजन के बिना कुछ दिन तक जीवित रह सकते हैं, लेकिन वायु के अभाव में ज्यादा समय तक जीवित नहीं रह सकते। उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी स्वच्छता के प्रति बहुत आग्रही हैं। स्वच्छ भारत मिशन ने लोगों के जीवन में व्यापक परिवर्तन किया है। यह हमारे जीवन का हिस्सा तथा राष्ट्रीय मिशन बनना चाहिए।
सार्वजनिक स्थलों, मार्गो तथा आस्था के केन्द्रों पर साफ-सफाई रखें तथा दूसरे लोगों को इसके लिए प्रेरित करें। स्वच्छ भारत मिशन की सफलता जनता जनार्दन की सहभागिता तथा स्वच्छाग्रहियों के समर्पण पर निर्भर करती है। यदि हम इस कार्यक्रम को तेजी के साथ आगे बढ़ाते हैं तथा अपने शहर को प्लास्टिक मुक्त करते हैं, तो इसका लाभ हम सभी को प्राप्त होगा। उन्हांने कहा कि वरुणा नदी के किनारे भी वृक्षारोपण का व्यापक कार्यक्रम चलाया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शासन की योजनाएं समाज में परिवर्तन लाने के लिए बनाई जाती हैं। प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई गई योजनाएं देश को आत्मनिर्भर व विकसित भारत के रूप में स्थापित करने के अभियान का हिस्सा हैं। हम सभी विकसित भारत की परिकल्पना साकार करने का हिस्सा बनें।
स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

---------

--

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने