मथुरा। जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामलीला ग्राउंड, कोसीकलां, राया, गोवर्धन सहित अन्य स्थलों पर आयोजित होने वाली रामलीला की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई संपन्न।
जिलाधिकारी ने आयोजकों को निर्देश दिए कि समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण कराया जाए तथा संबंधित विभागों से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को आवश्यक अनुमतियां समय से प्रदान करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेटिंग एवं अन्य आवश्यक प्रबंध तथा प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं भी आयोजन स्थल पर सुनिश्चित की जाए। नगर निगम के अधिकारियों को साफ सफाई व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को भूमि को समतल करने तथा गढ्ढे भरने हेतु निर्देश किया गया। विद्युत विभाग के अधिकारियों को लटके/ढीले तार कसने तथा कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था का प्रबंध करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं तथा दवाओं के इंतजाम करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया तथा आयोजन से पूर्व समस्त ड्यूटी लगाने एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। सुगम यातायात हेतु डाइवर्जन एवं डाइवर्जन का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजकों को जानकारियां देते हुए उन्हें समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, एसपी सुरक्षा बजरंग बलि चौरसिया, सभी उप जिलाधिकारी, सीओ यातायात, सी.एफ.ओ सहित समिति के सदस्यों के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know