दिनांक 11 सितंबर 2024 की देर शाम MLK PG COLLEGE बलरामपुर के सभागार में दिनाँक 19 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाली भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सन्दर्भ में एक विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर जे.पी. पांडेय ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्री गुलाब चंद्र भारती ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिचय एवं आवश्यकता पर चर्चा करते हुए कहा कि आज के समय में युवा अपनी संस्कृति से दूर होते जा रहे हैं जिसके प्रतिकूल प्रभाव उनके जीवन में स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। कार्यक्रम के अतिथियों में गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर से पधारे श्री दिलीप कुमार श्रीवास्तव,श्री सतीश चंद्र मिश्रा,श्री सुनील कुमार वर्मा तथा श्री शिव कुमार सिंह ने भी भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के सन्दर्भ में अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा जैसे आयोजन न केवल युवाओं के व्यक्तित्व विकास में सहायक है, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी अपनी संस्कृति की जानकारी सहायक होती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वदेश भट्ट ने किया।
कार्यक्रम में श्री अभय नाथ ठाकुर, श्रीमती कृतिका तिवारी, डॉ. सुनील कुमार शुक्ला, श्री राजर्षि मणि त्रिपाठी, कुमारी सौम्या तिवारी, कुमारी राशि सिंह आदि शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ ही बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र -छात्राएँ उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know