विकासखंड पचपेड़वा के थारू जनजाति ग्राम चंदनपुर में मंडलायुक्त एवं डीएम ने लगाई चौपाल,थारू जनजाति ग्रामों के प्रधान एवं लोगो से वार्ता कर जानी समस्याएं,शासन की योजनाओं से संतृप्त किए जाने का दिया निर्देश। 
मंडलायुक्त एवं डीएम ने ग्राम में कैंप लगाकर विभिन्न योजनाओं में पात्रों के आवेदन पत्र भरा कर लाभ दिए जाने का दिया निर्देश। 
मंडलायुक्त एवं डीएम ने थारू जनजाति विकास परियोजना विशुनपुर विश्राम कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण,बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने का दिया निर्देश
थारू जनजाति ग्रामों में जनजातीय परिवारों का शैक्षिक , आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान में तेजी लाए जाने एवं शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं से संतृप्त किए जाने का स्थलीय परीक्षण मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल शशिभूषण लाल सुशील एवं डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा विकासखंड पचपेड़वा के थारू जनजाति ग्राम चंदनपुर में चौपाल लगाकर किया गयागया। 
इस दौरान मंडलायुक्त महोदय एवं डीएम महोदय द्वारा थारू जनजाति ग्रामों के प्रधानों, धात्री महिलाओं , महिला स्वयं सहायता समूह आदि से विस्तृत वार्ता की गई एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं पोषाहार वितरण,बच्चो नियमित टीकाकरण,पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नियमित राशन वितरण, आयुष्मान कार्ड का लाभ,शिक्षा ,विद्युत आपूर्ति,पेंशन योजना का लाभ,प्री स्कूल आदि बारे में जानकारी प्राप्त की गई।
उन्होंने ग्राम में ही कैंप लगाते हुए पात्रों के पेंशन आवेदन फॉर्म भराए जाने का निर्देश बीडीओ को दिया।
जन्म प्रमाण पत्र समय से निर्धारित समयावधि के भीतर बनाए जाने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया। 
मंडलायुक्त महोदय ने कहा की सभी आवश्यक प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत सचिवालय पर निर्धारित समयावधि के भीतर बनाई जाए ,बेवजह आवेदन पत्र लंबित होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। 
   इसके उपरांत मंडल आयुक्त महोदय एवं डीएम महोदय द्वारा थारू जनजाति विकास परियोजना विशुनपुर विश्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं प्रसव कक्ष, दवा वितरण कक्ष आदि का जायजा लिया गया। 
मंडलायुक्त महोदय ने प्रसुताओं को मातृत्व वंदना योजना सहित अन्य सभी लाभ प्रदान किए जाने का निर्देश दिया।   इसके उपरांत उन्होंने थारू जनजाति संग्रहालय इमलिया कोडर का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
    इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,जिला विकास अधिकारी,परियोजना निदेशक डीआरडीए , एसडीएम तुलसीपुर, तहसीलदार तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

            हिन्दी संवाद न्यूज से
            संवाददाता वी. संघर्ष
              9452137917
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने