मथुरा। श्री अग्रवाल सभा द्वारा एक से सात अक्टूबर तक आयोजित वाले सप्त दिवसीय अग्रसेन महोत्सव के लिए आज महाविद्या मैदान में विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भूमि पूजन और अग्र पत्रिका का विमोचन किया गया।
मुख्य मेला संयोजक किशोर मित्तल एवं पत्रिका संपादक दीपक आडती द्वारा बताया गया कि प्रमुख समाजसेवी प्रमोद कसेरे एवं रामलीला सभा के सभापति जयंती प्रसाद अग्रवाल द्वारा भूमि पूजन एवं अग्र पत्रिका का विमोचन किया गया। मीडिया प्रभारी राजीव मित्तल सोनू ने बताया की रामलीला ग्राउंड में तीन दिवसीय मेला लगाया जाएगा। आज अग्र पत्रिका का विमोचन करके इसे अब समाज के बंधुओं के घरों पर को पहुंचाई जाएगी। श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक बंसल एवं प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र सिक्का वालों ने बताया की मेले ग्राउंड का भूमि पूजन कर तैयारियों का शुभारंभ कर दिया गया है। अग्र पत्रिका में चंदा संयोजकों द्वारा अग्रबंधुओ के घर-घर जाकर अग्रसेन मिले को भव्य बनाने के लिए चंदा संग्रह के साथ अग्र पत्रिकाओं का वितरण किया जाएगा। जिससे अधिक से अधिक अग्रबंधु मेले में सप्त दिवसीय अग्रसेन महोत्सव में बढ़कर का हिस्सा ले सकें। इस अवसर का अग्रसेन स्वरूप अनिल अग्रवाल(लालू), मेला के संयोजक विभोर अग्रवाल संदीप अडूकी वाले तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला के अध्यक्ष हरिओम मांट वाले, मंत्री कृष्ण मुरारी नेताजी, पूर्व अध्यक्ष महावीर मित्तल, बांकेलाल घुंघरू वाले, महेश कसेरे, हेमंत जे एस आर, उपाध्यक्ष योगेश कागजी, आय व्यय निरीक्षक अतुल अग्रवाल हार्डवेयर, श्रीमती मीरा अग्रवाल,मुख्य जयंती संयोजक गोपाल दास काजू वाले, शोभा यात्रा मुख्य संयोजक कपिल जी पी एल ए,बॉबी हाथी वाले, गौर हरी सोनू, मनीष चौधरी,सर्वेश सिंघल, योगेन्द्र अग्रवाल, राधा रमन, अक्षय गर्ग,विकास शोरा वाले ,विपिन गोयल,पुनीत बंसल ,शिवम अग्रवाल, राधा कृष्ण सूतिया,, निर्देश अग्रवाल, नवीन कुमार,, विकास खोआ आशीष गर्ग सुपारी वाले शंकर लाल अग्रवाल अग्रवाल महेश गर्ग मनोज कुमार राजकुमार गोयल रवि अग्रवाल मंगलम केटर्स विभोर अग्रवाल सदर संचित अग्रवाल सौरव अग्रवाल, सीए तरंग अग्रवाल हाथी वाले आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know