मथुरा । सोमवार को छटीकरा तथा आसपास के लोग जन समस्याओं को लेकर राधा कुंड मार्ग पर एकत्रित हो गए। लोगों की बढ़ती भीड़ देखकर के स्थानीय प्रशासन में खलबली मच गई। मौके पर पहुंचे को सीओ सदर एव एएसपी कुंवर आकाश सिंह ने लोगों से वार्ता करके जन समस्याओं को शीघ्र सामाधन कराने के आश्वासन पर बमुश्किल लोग माने। छटीकरा के ठाकुर प्रकाश सिंह के नेतृत्व में सोमवार को छटीकरा राधा कुंड मार्ग पर काफी संख्या मे लोग एकत्रित हुए। लोगों का कहना था कि छटीकरा में आए दिन पानी भर जाता है। जिससे जाम की समस्या बनी रहती है। बाहरी लोगों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को बहुत भारी परेशानी होती है। उनके खेतीबाड़ी और घरेलु कामकाज भी नहीं हो पाते हैं। ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह का कहना है कि जो अंडरपास बना हुआ है वह भी कम चौड़ाई का बना हुआ है। जबिक वाहनों का बहुत ज्यादा रहता है। जिससे जाम की समस्या रोजना बन जाती है। अंडरपास की चौड़ाई कम होने के करण वाहन यहा फस जाते हैं। जिससे जाम लग जाता है। नंदो ने कहा की सर्विस रोड के सहारे पानी के निकास को बनाए गए नाले पूरी तरीके से सिल्ट से जम गए हैं। जिसकी वजह से पानी का निकास नहीं हो पाता है। बताते हैं कि तमाम दुकानदरों ने नाले को जाम कर रखा है। इसके अलावा ओमैक्स के पास नाला पूरी तरीके से जाम है। इसलिए पानी का निकास नहीं हो पाता है। बरसात या गांव के निकास का जो पानी होता है वाह सीधे है सड़क पर आ जाता है। जल भराव हो जाता है। जिससे सड़क बिलकुल टूट चुकी है। आए दिन वाहन चालक इसमें गिरकर चुटैल होते रहते हैं। पूर्व प्रधान प्रेम सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों को भी घर और दुकान से जाने के लिए हेलमेट की मांग की जाती है। जो संभव नहीं होता है। कोई खेत पर जाता है, कोई दुकान पे जाता है थोड़ी सी दूरो के लिए जब हेलमेट नहीं होता है तो पुलिस चालन कर देती है। सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह ने कहा की 19 सितंबर को जिला अधिकारी के साथ बैठक होनी है। जिसमें इन समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। और इनका शीघ्र सामाधन कराया जाएगा। उनके आश्वासन पर मौजूद लोग बड़ी मुश्किल से माने । तब जाकर उन्होंने अपना धरना प्रदर्शन बंद किया। मौके ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह पूर्व प्रधान प्रेम सिंह, ठाकुर प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश, गौरव गर्ग, राहुल राघव, पवन चौहान, राकेश गोला, राजेश राघव, बाबूलाल, दुर्ग पाल अमित शर्मा, अंकित शर्मा अमित, विपिन प्रताप, पहलाद सिंह, पीयूष कुमार, नितिन सहित काफी लोग मौजूद रहे। वहीं लोगों ने चेतावनी दी है कि प्रशासन ने अगर शीघ्र सुनवाई नहीं की। तो दोबारा लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
छटीकरा मे जन समस्याओं को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन अधिकारियो के आश्वासन पर माने ग्रामीण
rajgupta109111@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know