राजकुमार गुप्ता 
मथुरा / शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने अवगत कराया है कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में जनपद स्तर पर समीक्षा करने में यह तथ्य संज्ञान में आया है कि विगत 05 वर्ष या उससे अधिक वर्षों से सचालित विद्यालय जिनको बेसिक / माध्यमिक व अन्य विभागो द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है, परन्तु विद्यालयों के प्रबन्धकों / प्रधानाध्यापको द्वारा सम्बन्धित विद्यालय का यू-डायस कोड आवंटित नहीं कराया गया है। ऐसे विद्यालयों के नवीन यू-डायस कोड आवंटन हेतु उपरोक्त सक्षम अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर जनपद स्तर से सम्बन्धित यू-डायस पोर्टल (https://udiseplus gov in/) पर आवेदन की कार्यवाही वर्तमान में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा पूर्ण की जा रही है।
अत उक्त के क्रम में जनपद के अन्तर्गत संचालित समस्त प्रबन्धन के मान्यता प्राप्त ऐसे विद्यालय जिनको सक्षम विभाग द्वारा मान्यता प्रदान की गयी है परन्तु अभी तक नवीन यू-डायस आवंटन हेतु सम्बन्धित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारियों / जिला विद्यालय निरीक्षक/ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से आवेदन पत्रों का सत्यापन उपरान्त ऑनलाइन आवेदन नहीं किया गया हैं, को सूचित किया जाता है कि यदि भविष्य में कोई भी विद्यालय मान्यता प्राप्त होने के उपरान्त भी उनके द्वारा यू-डायस कोड नहीं प्राप्त किया गया है या वर्तमान शैक्षिक सत्र में उक्त पोर्टल पर यू-डायस कोड प्राप्त किये जाने की कार्यवाही नहीं पूर्ण की जा रही है, तो उन समस्त विद्यालयों के विरूद्ध मान्यता प्रत्याहरण हेतु विभागीय / विधिक कार्यवाही नियमानुसार की जायेगी। जिसके लिये उस विद्यालय के प्रबन्धक / प्रधानाध्यापक स्वयं उत्तर दायीं होंगे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने