तुलसीपुर (बलरमपुर)-बुधवार जरवा रोड पर रानी लक्ष्मीबाई मार्ग से मील चुंगी नाका तक नाली निर्माण का कार्य आदर्श नगर पंचायत द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है जो वर्षों बाद इस कार्य को प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों काफी प्रशन्नता हुई।
  आपको बताते चलें कि आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर द्वारा नाली निर्माण कार्य वर्षों पूर्व लाल चौराहे से शुरू होकर रानी लक्ष्मीबाई मार्ग तक नाली निर्माण तथा इंटरलॉकिंग का कार्य पूर्ण होकर रुक गया था, जबकि ये कार्य मिल चुंगी नाका तक किया जाना आवश्यक था, मिल चुंगी नाका तक नाली निर्माण तथा इंटरलॉकिंग कार्य न होने से पानी निकलने तथा इंटरलाकिंग न होने से साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न होने से स्थानीय लोगों में काफी रोष व्याप्त थे। जिसे वर्षों बाद अब शुरू होने से लोग में एक आस जागृत हुई कि अब गंदे व बरसात के पानी को निकलने व साफ-सफाई देखने को मिल सकती है।
     अब देखने वाली बात ये है कि नाली खोदाई कार्य तो शुरू कर दिया गया है परंतु इस कार्य को पूर्ण करने में कितने समय लगाए जाते हैं जिससे लोगों के घरों के सामने नाली खोदाई से निकाली गई मिट्टी पडी रहने तथा खोदे गए नाली से लोगों के व्यापार तथा आवासीय घरों से निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। जिससे खोदाई होने के साथ-साथ दूसरी तरफ नाली निर्माण कार्य भी शुरू हो जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने