श्री राम जानकी मंदिर सेखुवा परमेश्वरी बलरामपुर मे महर्षि कश्यप जयंती बडे धूमधाम से मनाई गई

बलरामपुर मे महर्षि कश्यप की जयंती पर मुख्य अतिथि डॉ उमाशंकर वैश्य चैयरमैन नगर पालिका परिषद रुपईडीहा ने दीप प्रज्वलित करके हवन पूजन किया

जनपद बलरामपुर में श्री राम जानकी मंदिर सेखुवा परमेश्वरी के प्रांगण में कसौधन समाज के आदिकूल प्रवर्तक महर्षि कश्यप जी की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया व कार्यक्रम की शुरुआत सुंदरकांड का पाठ,हवन पूजन व प्रसाद वितरण के साथ किया गया बलरामपुर में मंदिर में महर्षि कश्यप की जयंती मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि डॉ उमाशंकर वैश्य चैयरमैन नगर पालिका परिषद रुपईडीहा, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर वाई पी गुप्ता संरक्षक,ने दीप प्रज्वलित किया जिसमें डॉ उमाशंकर वैश्य चैयरमैन ने कहा कि महर्षि कश्यप सृष्टि के रचयिता हैं ब्रह्माजी के मानस पुत्र हैं हमें ऐसे महापुरुषों को हमेशा याद करना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी आध्यात्मिक बन सके और संस्कारवान बन सके पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हर जिले के अंदर सृष्टि रचयिता महर्षि कश्यप की जयंती मनाई जा रही है। इस मौके पर कार्यक्रम मे राजकुमार गुप्ता संरक्षक कसौधन युवा मंच,कृष्ण गोपाल गुप्ता अध्यक्ष कसौधन समाज,जय किशन गुप्ता प्रबंधक,सर्वजीत गुप्ता कोषाध्यक्ष,रामगोपाल गुप्ता उपाध्यक्ष,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर,मनीष वैश्य,विशुन देव गुप्ता,अजय कसौधन,अरुण देव आर्य,भूपेंद्र कसौधन,रजनीकांत वैश्य,आनंद गुप्ता चिंटू सभासद आदि काफी संख्या में लोग कार्यक्रम मौजूद रहे। 
            हिन्दी संवाद न्यूज़ से
            वी. संघर्ष की रिपोर्ट
                बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने