बलरामपुर। मंगलवार को बलरामपुर नगर के भगवतीगंज में स्थित आदर्श विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद बलरामपुर में कार्यरत सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। मेडिकल कैंप का निरीक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी द्वारा किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इसी क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बलरामपुर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया है, आज इस कैंप में कुल 112 सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, 07 कर्मी उच्च रक्तचाप,06 मधुमेह के रोगी चिन्हित किए गए। सभी रोगग्रस्त कर्मियों को दवा वितरित किया गया। सीएमओ ने कहा कि सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य बेहद जरूरी है,जिससे वे समाज की सेवा अच्छी तरह से कर सकें। कैंप में डॉ जावेद अख्तर,डॉ महेश गुप्ता, डॉ मोहिसीन अली सिद्दीकी, डॉ मोहित श्रीवास्तव,योगेश सिंह एल टी, विनय द्विवेदी,सुनील गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


          हिन्दी संवाद न्यूज़ से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
             9452137917
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने