सिरोही, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा संचालित जिले के राजकीय और निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालय में कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर की गतिविधियां आयोजित की जाती है, इस उपलक्ष में बुधवार को एच आर एम क्रिएटिविटी उच्च प्राथमिक विद्यालय जावाल का मंगलवार को सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने अवलोकन कर विद्यालय में संचालित कब बुलबुल, स्काउट गाइड, गतिविधि का अवलोकन किया गया, इस अवसर पर सीओ स्काउट वर्मा ने कहा कि स्काउटिंग में चार शाखाएं हैं जो आयु वर्ग में निर्धारित है, जिसमें बनी टम टोला 3 से 5 वर्ष तक, कब बुलबुल 5 से 10 वर्ष, स्काउट गाइड 10 वर्ष से 18 वर्ष तक एवं रोवर रेंजर 15 वर्ष से 25 वर्ष आयु वर्ग के छात्र- छात्राएं भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों से जुड़कर विद्यालय एवं महाविद्यालय में प्रभावी ढंग से स्काउट गाइड की गतिविधियां आयोजित कर सकते हैं, और जिला, मंडल, राज्य, राष्ट्रीय, और अंतरराष्ट्रीय स्तर की गतिविधियों में भी भाग ले सकते हैं,उन्होंने कहा कि रेलवे के अंदर स्काउट गाइड के कोटे से वैकेंसी निकलती है, इसलिए जिले से अधिक से अधिक स्काउट गाइड, रोवर रेंजर भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों से जुड़कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं, विद्यालय के संचालक हरचरण पुरोहित ने कब बुलबुल, स्काउट गाइड की गतिविधियों से अवगत कराया और उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय स्काउट गाइड प्रतियोगिता रैली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हजारी के खेल मैदान में 19 से 23 नवंबर, 2024 तक आयोजित की जाएगी, उसमें भी विद्यालय से दो स्काउट गाइड का पेट्रोल सम्मिलित करवाया जाएगा जिसकी तैयारियां विद्यालय स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है, कब बुलबुल को विद्यालय में खेल भी खिलाएं गए, इस अवसर पर स्काउट प्रभारी मैथ्यू और गाइड प्रभारी अंजू पुरोहित भी उपस्थित थे,
कब बुलबुल स्काउट गाइड गतिविधियों का किया अवलोकन जावाल मे
Ranjeet jingar
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know