राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।आज अखिल भारतीय किसान सभा मथुरा के द्वारा उनके पदाधिकारी ने तहसील छाता में पहुंचकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी महोदय कार्यालय  पर एक ज्ञापन सौंपा।
 किसान बचाओ नारे के साथ किसान सभा के पदाधिकारी एसडीएम कार्यालय छाता पहुंचे, जहां पर मौजूद स्टेनो बाबू सुरेश कुमार को उन्होंने ज्ञापन सौंपा, इस ज्ञापन में किसान सभा ने  मांग  की पूरे छाता क्षेत्र में अत्यधिक जल भरा हुआ , तेज वर्षा के कारण किसान की सभी तरह की फसलें ज्वार, धान, बाजार, कपास अन्य नष्ट हो चुकी है, किसान के आने-जाने के रास्ते बंद हो चुके हैं। उनको ठीक कराया जाए किसानों पर जो कर्ज है, उसको माफ किया जाए, 300 यूनिट बिजली मुक्त दी जाए , बंद पड़ी हुई छाता शुगर मिल जल्द चालू कीजिए, एम एसपी खरीद गारंटी कानून बने, टैक्स रहित डीजल ,पेट्रोल, बीज मिले। और किसान वृद्धा पेंशन लागू की जाए। इन सभी मांगों को लेकर ज्ञापन किसान सभा के पदाधिकारीयों ने दिया, अगर मांग पूरी नहीं हुई तो किसान सभा मथुरा आंदोलन करने पर बाधित होगी।
इस मौके पर रामवीर ,गजेंद्र, लियाकत, एडवोकेट श्याम सिंह, गुपाल, सियाराम, द्वारकाधीश, मानसिंह, प्रेमपाल, जगदीश ,कृष्ण पाल ,ललित और कल्ली पहलवान मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने