बलरामपुर संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपाइयों ने स्वच्छता एवं रक्तदान करके मनाया। भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने लोगों से सदस्यता के लिए अपील भी की। पदाधिकारी ने लोगों से कहा कि भाजपा पार्टी के सदस्यता लेकर देश के सबसे बड़ी पार्टी से जुड़े। 
रानी तालाब स्थित हनुमान मंदिर पर क्षेत्रीय सहसंयोजक अवध क्षेत्र नीरज सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी, सदर विधायक पलटूराम, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सभी लोग अपने आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को भी जागरूक करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन वीर विनय चौराहा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में हुआ। मुख्य अतिथि नीरज सिंह कमलेश मिश्रा, राहुल राज रस्तोगी, सदर विधायक, जिला अध्यक्ष शाहिद सैकड़ो कार्यकर्ताओं रक्तदान भी किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से दुर्घटनाग्रस्त एवं अन्य जरूरतमंदों को विषम परिस्थित में ब्लू मिलता है जिससे उनके जीवन को बचाया जा सकता है सभी लोग रक्तदान अवश्य करें। विधायक पलटू राम, जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस को पखवाड़ा के रूप में मनाया जाना चाहिए। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी है इसलिए सभी लोग सदस्यता अभियान से जुड़कर सदस्य बने तथा लोगों को भी सदस्य बनाएं ताकि वह भी विश्व की बड़ी पार्टी से जुड़कर सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकें। इस अवसर पर जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संदीप वर्मा, नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, आद्या सिंह पिंकी, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, जिला महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा, नंदलाल तिवारी, राघवेंद्र कान सिंह मंटू, में सरोज तिवारी, जिला मीडिया संयोजक अवधेश पांडेय, चेयरमैन प्रतिनिधि डीप सिंह बैस, अविनाश, सुरेंद्र मिश्रा गौरव, जमा सिंह, आनंद गुप्ता चिंटू, कृष्ण कुमार तिवारी, शाहिद तमाम लोग मौजूद रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने