उतरौला बलरामपुर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था अत्यंत दयनीय है। मौसम ठीक हो या बरसात किसी भी समय ग्रामीण इलाकों में उपभोक्ता को चार से छह घंटे से अधिक बिजली की सप्लाई नही पा रही हैं। दो घंटे की रोस्टिंग के अलावा बाकी की बिजली कहां जा रही है किसी जनप्रति निधि व महकमे के अधिकारियों से पूछने का भी समय नही है। कड़ी धूप चिपचिपी उमस भरी गर्मी ने लोगों का सुख चैन छीना हुआ है। ऊपर से बिजली की कटौती लोगों को बेहाल कर रखा है। विद्युत की आपूर्ति कभी 33 के वी ए की फाल्ट तो कभी  तार टूटकर गिरने से बिजली गायब हो जाती है। उपभोक्ताओं को चिढ़ तब ज्यादा होती है जब उपकेंद्र से पूछने पर टका सा जवाब देकर फोन काट दिया जाता है। जिम्मेदार अधिकारी तो फोन उठाना ही मुनासिब नही समझते हैं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की कटौती  अधिक रहती है बरसात में सभी जगह बिजली की जरूरत होती है। लेकिन महकमा उप भोक्ताओं के धैर्य की परीक्षा लेने में जुटा हुआ है। हकीकत यह‌ है कि बिजली की अत्याधिक कटौती से आम जन मानस काफी परेशान है।

               हिन्दी संवाद न्यूज़ से
             असगर अली की रिपोर्ट
              उतरौला बलरामपुर। 
         

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने