Stete Hed MP :- Kailash Pandey
पन्ना/जिले के बृजपुर थाना अंतर्गत बृहस्पतिकुंड प्राकृतिक जलप्रपात में 16 सितंबर को पैर फिसलने से डूबे मेडिकल छात्र का दूसरे दिन एसडीआरएफ टीम द्वारा शव बरामद किया है। ज्ञात हो कि दिनांक 16 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश से लगभग बारह जो मेडिकल कालेज के छात्र थें, पिकनिक मनाने के लिए बृहस्पतिकुंड पहुंचे थे, इसी दौरान उत्कर्ष तिवारी उम्र लगभग 20 वर्ष का पैर फिसलने से वह पानी में डूबने लगा एक अन्य युवक उत्कर्ष को बचाने के लिए पहुंचा लेकिन वह भी डूबने लगा जिससे वह अपना बचाव करते हुए वापस निकल आया लेकिन उत्कर्ष तिवारी नहीं बच सका, घटना की सूचना तत्काल स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बृजपुर थाना पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी द्वारा विभाग के वरिष्ट अधिकारी तथा जिला प्रशासन को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही कलेक्टर के निर्देश पर होमगार्ड डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट एसबी पाण्डेय के मार्गदर्शन में एवं प्लाटून कमांडर सतपाल जैन के नेतृत्व में रात में ही एसडीईआरएफ टीम बृहस्पति कुंड पहुंच गई, तथा रेस्क्यू अभीयान प्रारंभ किया गया। लेकिन 16 सितम्बर को शव बरामद नही हुआ, दूसरे दिन म्रतक का शव बरामद किया गया। उक्त घटना से पीड़ित परिवार की हालत खराब है, एक दिन पूर्व पन्द्रह सितम्बर को अजयगढ तहसील के धवारी बांध में भी दो मेडिकल कालेज के छात्रो की बांध मे डूबने से मौत हो गई थी। जल श्रोतो मे डूबने से इस प्रकार की घटनाए लगातार हो रही है। प्रशासन को गहरे जल श्रोतो की निगरानी करानी चाहीए, तथा लोगो को उक्त जल श्रोतो के पास जाने से प्रतिबंधित करना चाहीए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know