बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोनी में हिन्दू रक्षा दल द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकालकर दिया हिंदुत्व का बड़ा संदेश यह यात्रा 100 फूटा बिजली घर से प्रारम्भ होकर लोनी तिराहा होते हुए सभापुर गांव से होते हुए ट्रोनिका सिटी यमुना घाट पर पहुची। जिसमे हजारो की संख्या लोग उपस्तिथ रहे जिसमे महिलाए व बच्चे भी शामिल रहे। यात्रा के चलते पुलिस बल भी मुस्तेद रहा घाट पर उचित व्यवस्था करके सभी का विसर्जन विधिवत रूप से कराया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधि विधान से पूजा पाठ करके सभी ने नम आंखों से गनपत्ति बप्पा को विदा किया और दल के सभी लोगो ने बप्पा से पिकी भैय्या के जल्दी जेल से बाहर आने की लोनी तिराहे पर सामूहिक प्रार्थना की और दल के अध्यक्ष पिंकी भैय्या पर लगे सभी मुकदमे खत्म हो और जल्द हमारे बीच उपस्तिथ हो और गणपत्ति बप्पा उनके सभी दुख हर ले ये प्रार्थना हजारो लोगों ने एक साथ की। साथ ही प्रार्थना करते समय सभी की आंखे नम दिखाई दी सभी ने पिंकी भैय्या को यात्रा में याद किया। उधर पिंकी भैय्या की गैरहाजरी में उनके परिवार से धर्मपत्नी पूनम पिंकी चौधरी व पुत्र हर्ष उपस्तिथ रहे और पूनम चौधरी ने सभी की प्रार्थना करने को लेकर धन्यवाद करते हुए इसी तरह धर्म के लिए समर्पित रहना का आस्वासन दिया। पूरा परिवार हमेशा हिंदुत्व के साथ है ऐसी बात भी कही। मुख्य वक्ता के रूप प्रीत सिंह सिरोही दिल्ली से मौजूद रहे जिन्होंने दिल्ली एन सी आर में हो रहे इस्लाम के नाम पर अतिक्रमण के9 हटवाने की मिहिम चलवाई हुई है ,उधर यात्रा सयोजक अमित प्रजापति ने भी पिंकी भैय्या की गौहाजरी में सभी कार्यकर्ताओं को आशस्वस्त किया कि सभी चिंता न करे जल्दी पिकी भैय्या हम सभी के बीच मे होंगे। और यात्रा में निरन्तर चल रहे अपने हिंदुत्व के मुद्दों को लोगो के बीच पहुचाया हिन्दू राष्ट्र की मांग को लेकर भी यात्रा में मेसेज दिया गया लव ज़िहाद, गौ रक्षा पर भी अपनी बात रखी। यात्रा में जगह जगह पुष्प वर्षा व स्वागत किया गया। भंडारों की भी जगह जगह उचित व्यवस्था की गई जिसमें गांव सभापुर के सभी जिम्मेदार लोगो ने अच्छी भूमिका निभाई। उधर मनोज ठाकुर जी समापन पर भंडारे की व्यवस्था को संभाला। इस मौके पर दिल्ली एन सी आर (नोएडा,बुलंदशहर, उत्तराखंड, बदांयू, मेरठ, उत्तराखंड, दिल्ली आदि सभी स्थानों से सेकड़ो लोग सम्मिलित रहे। जिसमे लोनी का संत समाज समस्त समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मिलित रहे। इस शुभावसर पर लोनी वासियो ने मुख्य मार्गो पर जल पान की उचित व्यवस्था जगह जगह की हुई थी, व लोनी व्यापारी भी यात्रा के स्वागत में सम्मिलित रहे। इस मौके पर यात्रा के प्रमुख स्वयंसेवक के रूप में संजीव जंगाला व नितिन प्रजापति, अविनाश वर्मा,सुरेंदर भैया, मुख्य कार्यकरणी, सुधीर बघेल मुख्य यात्रा सयोजक व टोली सयोजक ,श्रवण चंदेल, दीपक पीलवान, सुमित सूद,विनोद प्रजापति, सौराज सैन, सुन्नी राठौर ,सुरेश जी, मनीष , गौरव, विनय, अमित , सुशील प्रजापति, बिजेंद्र कश्यप, वेद प्रकाश, मनीष , हरीश , राहुल कौशिक, नीरज कश्यप, मोहित, नीरज, विशाल शाह, जोनी प्रजापति, सोनू सैन, विजय, आकाश, विक्की, संजय नेता जी, सुनील, सागर प्रजापति , शोबित, हेमकर मिश्रा, रिसब हिन्दू, पारस कांगड़ा, मनोज प्रजापति, अमित सुक्रलिया, राजेश, मोहित प्रजापति, मोहित चन्दरवंशी, रवि, पंकज जी, विकाश जी, अशोक जी, राहुल भारद्वाज, गौरव भटनागर, सौरव बजरंगी,विक्की, दीपक जी, जितेंद्र पार्चा,नीरज लोहरा, अरविंद राज, बंटी चंदेल, प्रदीप शर्मा, प्रदीप प्रजापति,कमल जी, प्रदीप जी, ललित जी, शिवम, मनोज ठाकुर, अक्षय यादव, मोहित, रवि, अजय, दुर्गा जी, राहुल, संतोष जी,सन्नी गहलोत, ललित राणा, अभिषेक, तुलसी कश्यप, गौरव ठाकुर, गौरव, अनिल स्वामी, दोजी राम,राजा कोहली, सचिन, प्रमोद, दयाराम, संदीप यादव, ललित जी आदि के साथ हजारो कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know