विगत दिनों हुई बारिश एवं नेपाल राष्ट्र से राप्ती नदी में पानी छोड़े जाने के कारण राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा है। वर्तमान में राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान 104.620 मी0 से 02 से0मी0 नीचे 104.600 मी0 पर है और स्टेबल है। श्रावस्ती में राप्ती बैराज से पानी का डिस्चार्ज काफी कम हो गया है। जनपद बलरामपुर में दोपहर से जलस्तर घटना शुरू होने की संभावना है। लौकहवा डिप पर पानी आने की सूचना मिली है, नाव का प्रबन्ध करा दिया गया है। इसके अलावा कोहरगड्डी जलाशय में रिसाव एवं कटान की शुरू होने की सूचना मिली थी जिसे कल ही मरम्मत करा दिया गया है। वर्तमान में बाढ़ की स्थिति नहीं है, स्थिति सामान्य है।
सतर्कता के दृष्टिगत राजस्व, पुलिस, मेडिकल, बाढ़ खण्ड की टीमें एलर्ट मोड पर हैं। तटबंधो की सतत निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बाढ़ राहत एवं बचाव से सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारी तैयारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
राहत एवं बचाव के लिए जनपद में एक टीम फ्लड पी0ए0सी0-15 जवान एवं 03 हवलदार 02 मोटबोट्स के साथ तैनात हैं तथा राहत एवं बचाव कार्य के लिए पर्याप्त नावें तथा मोटर बोट्स उपलब्ध हैं।
इमरजेन्सी स्वास्थ्य सेवाओं के स्वास्थ्य विभाग की 32 मेडिकल टीमें गठित हैं। 32 बाढ़ चौकियां एवं 19 बाढ़ शरणालय बनाये गये हैं। सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय हैं। इसके साथ ही जनपद स्तरीय बाढ़ आपदा कन्ट्रोल रूम 24 घन्टे सक्रिय है तथा हेल्पलाइन नम्बर-9170277336, 8960010336, 05263-236250 संचालित हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know