उत्तम कुवादे गुरव समाज उत्तर क्षेत्र पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष बने
गुरव समाज उत्तर क्षेत्र पंचायत के नवीन अध्यक्ष के रूप में उत्तम कुवादे निर्वाचित हुए है। रविवार को गुरव समाज निर्वाचन समिति इन्दौर द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न की गई। जिसमें उत्तम कुवादे अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया से चुने गये। गुरव समाज के हेमंत मोराने ने बताया कि गुरव समाज निर्वाचन समिति इन्दौर के द्वारा अध्यक्ष पद निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। समस्त मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है जिसमेेंं निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र देवराय व मालवा पंचायत के संजय शर्मा, प्रकाश काले व महासंघ के महेश पाजंरे ने चुनाव की सभी कार्य प्रणाली निष्पक्ष रह पूर्ण करवाई गई। जिसमें उत्तर क्षेत्र की समस्त समाज बंधुओं महिला पुरूषों ने मतदान में हिस्सा लिया। उत्तम कुवादे पिता स्व.रतन लाल कुवादे 25 नार्थ गाडराखेड़ी इन्दोर के निवासी है। जो गुरव समाज उत्तर क्षेत्र पंचायत इन्दौर के मतदाता होकर अध्यक्ष पद हेतू समाज की तरफ से खडे हुए। गुरव समाज उत्तर क्षेत्र पंचायत इन्दौर के अध्यक्ष पद के रूप मे सम्यक रूप से निर्वाचित हो गये है। और इसके साक्ष्य स्वरूप गुरव समाज निर्वाचन समिति इन्दौर के द्वारा अध्यक्ष पद निर्वाचन का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। यह निर्वाचन प्रमाण पत्र 5 वर्षों के लिए मान्य होगा। निर्वाचन प्रक्रिया रूद्राक्ष गार्डन, इन्दौर में संपन्न की गई। उत्तर क्षेत्र चुनाव में उत्तम कुवादे को ३३६ मत प्राप्त हुए। साथ ही उनके प्रतिद्वंदी रमेश परदेशी को १६८ मत प्राप्त हुए। जिसमें १६८ अधिक मतों से उत्तम कुवादे निर्वाचित घोषित हुए। श्री कुवादे विजयी घोषित होने पर मध्यप्रदेश की समस्त गुरव समाज पंचायतों के अध्यक्ष एवं समाज बंधुओं ने शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी।
-----------------------------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know