राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।बलदेव, ब्रजराज दाऊजी महाराज के जन्मोत्सव को लेकर प्रशासनिक बैठक नगर पंचायत कार्यालय में बुधवार को आयोजित की गई । बैठक उपजिलाधिकारी महावन राजकुमार भास्कर और सी.ओ. भूषण वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।  जिसमें अधिकारियों ने विशेष बिंदुओं पर चर्चा की। नगरवासियों के आराध्य ब्रजराज का जन्मोत्सव 9 सितंबर को है ।  बैठक में उपजिलाधिकारी राजकुमार भास्कर ने कहा की बलदेव छठ को लेकर नगर में विशेष व्यवस्थाएं रहेगी। सी. ओ. भूषण वर्मा ने कहा कि दाऊजी मन्दिर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके साथ अच्छा व्यवहार सर्वोपरि है ।ब्रजराज दाऊजी महाराज के जन्मोत्सव पर  बलदेव आने वाले श्रद्धालुओं को नगर में विशेष सुविधाओं का लाभ मिलेगा। बैठक में  नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ मुरारी लाल अग्रवाल को नगर पंचायत द्वारा क्षीर सागर में स्वच्छ जल  , पेयजल व्यवस्था , पार्किंग व्यवस्था , एवं कैमरे की निगरानी, क्षीर सागर में पानी भरवाने की जिमेम्मदारी देते हुए निर्देशित किया। बलदेव स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बीएस सिसोदिया ने एसडीएम और सी ओ भूषण वर्मा को अवगत कराया कि मेले को देखते हुए तीन जगह मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे । कैंप दाऊजी महाराज मंदिर,क्षीर सागर, पार्किंग स्थल पर लगाए जाएंगे, इमरजेंसी घटना के लिए दो एंबुलेंस मंदिर के पास मौजूद रहेगी। वही बलदेव एसडीओ नीरज शर्मा को निर्देशित किया कि निरंतर विद्युत सप्लाई देने, विद्युत पोलो पर प्लास्टर कवर जिससे किसी पोल में करंट की संभावना न रहे । बलदेव क्षेत्र में खराब विद्युत व्यवस्था की लगातार शिकायत के चलते एसडीओ बलदेव नीरज शर्मा को कड़ी फटकार लगाई गई।  बैठक में थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह , एडीओ प्रेम सिंह , जेई अशोक कुमार शर्मा , विवेक सारस्वत , जिला आपूर्ति निरीक्षक गौरव माहेश्वरी , अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ,सभासद कन्हैया लाल रावत , सभासद सौरभ पांडेय आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने