राजकुमार गुप्ता
मथुरा जिले की छाता तहसील में शनिवार को सभागार कक्ष में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी छाता से स्वेता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, इस दौरान 76 शिकायतें  प्राप्त हुई, जिनमें से राजस्व विभाग की 29 पुलिस विभाग की 16, सात शिकायत  विकास विभाग से बाकी अन्य विभागों की  प्राप्त हुई, एक  शिकायत का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
एस डी एम छाता  श्वेता ने समाधान दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक दो प्रकरण में कुछ शिकायत ऐसी हैं जो पिछले समाधान दिवस में आई थी, कुछ शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि समय सीमा में समस्या का निस्तारण किया  जाए।
इस दौरान समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी श्वेता, तहसीलदार छाता अवनीश बाजपेई, नायब तहसीलदार जयंती गौतम, शेरगढ़ छाता,बरसाना ,कोसीकला के उप निरीक्षक व आपूर्ति इंस्पेक्टर मोहन प्रकाश उपाध्याय, एसडीओ छाता नवनीत सिंह, कानूनगो कमल सिंह, हीरालाल, अमर सिंह, हरिश्चंद, रतन सिंह, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने