जौनपुर। पानी टँकी में पानी नहीं , छोटे बच्चे हैंडपंप पर जाने पर मजबूर
बक्शा, जौनपुर। बक्सा विकासखंड क्षेत्र के गोरियापुर ग्राम सभा में प्राथमिक विद्यालय पर पानी की टँकी में पानी नही, टोटी नही, कई महीनों से समरसेवल खराब होकर पड़ा बन्द और हैंडपंप से छोटे छोटे बच्चे पानी पीने को मजबूर है।
समर सेवल खराब होने से पानी छत पर रखी टँकी पर नही जाता और बच्चों के लिए लगी पानी पीने की टोटी भी सभी टूट गई है और छोटे छोटे बच्चे आये दिन हैंडपंप के पास फिसल कर गिरते रहते हैं। लेकिन प्रधानाध्यापक राजेन्द्र कुमार यादव व ग्राम प्रधान प्रभाकर गौतम को कोई फर्क नही पड़ता है। स्कूल में बने शौचालयों में पानी नही है जिससे सभी अध्यापक व महिला स्टॉप सहित बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know