मथुरा।वृंदावन परिक्रमा मार्ग में स्थित ललिता आश्रम में सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा भगवान वामन जयंती को बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया।
रविवार को सर्व ब्राह्मण महासभा के द्वारा सर्वप्रथम भगवान वामन जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। भगवान वामन जयंती के अवसर पर जनपद के सभी विप्रजन मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
भगवान वामन जयंती समारोह में अध्यक्षता राष्ट्रीय ।सलाहकार सत्यभान शर्मा ने की दीप प्रज्वलन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी शर्मा ने किया।साथ में रहे राष्टीय महामंत्री सुभाष तिवारी, आरोग्य पीठ के रामगोपाल शर्मा,श्याम सुंदर बृजवासी,योगेश द्विवेदी, सत्यभान शर्मा,कृष्ण कन्हैया पदारेनु, रमा कांत शर्मा आदि थे। तथा अनेक विधाओं में पारंगत अनेक विप्र जनों का भी पटुका पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर रामेश्वर दयाल शर्मा,गिर्राज तिवारी महामंत्री व मोहन चंद शास्त्री ने किया। सम्मानित किया गया।मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष की पत्नी,साथ में श्री मती राधादेवी एवम मति उषा शर्मा ने सहयोग किया।नगर इकाई के प्रमुख कार्यकरता,ने बड़ी तत्परता से कार्य किया।राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी शर्मा ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को अपने अतीत से परिचित कराओ तथा भविष्य में विप्र एकता के लिए पूर्ण प्रयास करो। आपके साथ दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार जी भी आए थे। जिनका स्वागत समर्पण गोशाला के महामंत्री राजीव शर्मा ने किया।इसी क्रम में आरोग्य पीठ के रामगोपालजी,कृष्ण कुमार मुन्ना भैया, जनार्दन शर्मा सांसद प्रतिनिधि,प्रताप पाल जी पूर्व प्राचार्य,
आदि ने विचार प्रस्तुत किए मोही कवि ने कविता प्रस्तुत की तथा श्याम सुंदर बृजवासी ने भजन सुनाया।
इस मौके पर आचार्य प्रहलाद गोस्वामी हरिदास पीठ,बालकृष्ण गोस्वामी, बिहारी लाल वशिष्ठ अ.भा.वर्षीय ब्राह्मण सभा,चंद्र प्रकाश द्विवेदी,डॉ .चंद्र प्रकाश
शर्मा,डॉ .आशीष गोतम उर्फ चिंटू,अमित गोतम,सुभाष लाला,लीला गोतम,विपिन बापू,बनवारी लाल गोड ,हनुमत आराधना मंडल,विष्णु शर्मा, अभिषेक तिवारी,राजेंद्र सारस्वत,नारायण पाराशर , राकेश लाला, मदन गोपाल लाला,प्रदीप अध्यापक, मोहन लाल गॉड,राजकुमार शर्मा,चंद्र नारायण चीनू अध्यक्ष बृज महा सभा,पदम गोस्वामी,ऋषभ सारस्वत, अवधकिशोर व्यास, अलौकिक शर्मा,सतीशचंद शर्मा ,कन्हैया लाल गोस्वामी,दीपक गोस्वामी, आदि उपस्थित रहे।,संचालन मोहन लाल शर्मा मयंक ने किया। कार्य क्रम के समापन पर राष्टीय अध्यक्ष ने नगर कार्य कारिणी का दुपट्टा और स्मृति चित्र देकर सम्मान किया।उनका कहना तथा कि जमीन का कार्य करता संगठन की।नींव होता है।मथुरा से आए जिला इकाई के लालो जी व सी एल तिवारी जी का भी सम्मान किया। अंतमे अध्यक्षता कर रहे श्री सत्यभान शर्मा ने नगर इकाई सहित सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know