उतरौला बलरामपुर प्रार्थी मदन कुमार वर्मा, सत्य देव वर्मा निवासी ग्राम बभन पुरवा परगना तहसील उतरौला जनपद बलरामपुर के  तमाम लोगों ने गांव की समस्या को लेकर एक प्रार्थना पत्र उपजिला धिकारी उतरौला अवधेश कुमार को देकर कहा कि गांव के पुरानी आबादी में स्थित तीस डिoका तालाब था। जिसको दबंगों के द्वारा उसे पाटकर तालाब का अस्तित्व को मिटाना चाहते हैं।अगर देखा जाए तो तालाब के चारो तरफ की चौहद्दी इस प्रकार है कि उत्तर के तरफ सत्य देव वर्मा का मकान,दक्षिण तरफ बालक राम वर्मा का मकान,तालाब के पूरब तरफ राम चरित्र का मकान और तालाब के पश्चिम तरफ खड़ंजा मार्ग स्थित है। उक्त तालाब को संचित कुमार यादव,मेवालाल यादव,और ध्रुप कुमार यादव पुत्र गण सन्तोषी लाल यादव ने इस तालाब को जबरदस्ती कब्जा करके पाट लिया  है। प्रार्थी गणों ने इस पर विरोध किया तब विपक्षी गणो ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा, कि मै इस तालाब की नवैयत को मैं बदल दूंगा, और उस पर मिट्टी का कार्य करवाकर अपना मकान भी बना लूंगा। जिसको जहां जाना हो जाओ मैं किसी से डरता नहीं हूं। प्रार्थी गणों ने कहा कि बरसात के दिनों में सभी के घरों में पानी भर जाता है, और लोगों को आने जाने में काफी परेशा नियों का सामना करना पड़ता है। गांव वालों ने एस डी एम से मांग करते हुए कहा कि सार्वजनिक तालाब पर हो रहे अतिक्रमण व कब्जा को हटवाकर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का नितांत आवश्यक है।

            हिन्दी संवाद न्यूज़ से
          असगर अली की रिपोर्ट
            उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने