जौनपुर। नारद मोह के साथ शुरू हुआ रामलीला का मंचन


मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर स्थित मोहल्ला गुड़हाई में शनिवार रात रामलीला ग्राउंड में विधिवत पूजन कर रामलीला मंचन की शुरुआत हुई। लीला का शुभारंभ श्री रामलीला कमेटी डायरेक्टर लालबहादुर सिंह व अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता ने फीता काटकर किया। गायकों ने संगीतमय चौपाई सुनाई। लीला का शुभारंभ गणपति वंदना से किया गया।


रामलीला के प्रथम दिन नारद मोह का भव्य मंचन किया गया। इसमें दिखाया गया नारद मुनि हिमालय पर तप करने जाते हैं। इससे घबराकर देवराज इंद्र ने कामदेव को अप्सराओं सहित नारद की समाधि भंग करने के लिए भेजा। नारद की भक्ति को डिगाने में कामदेव व अप्सराएं विफल हो गईं। नारद को कामदेव पर विजय पाने का अहंकार हो गया। इसके बाद नारद एक मोहिनी के मोह में पड़ गए और उसके स्वयंवर में जाने के लिए भगवान विष्णु से उनके स्वरूप की मांग की। 


भगवान ने नारद को बंदर का रूप दे दिया। स्वयंवर में लोगों ने नारद का उपहास किया। जिस पर उन्होंने भगवान विष्णु को श्राप दे दिया कि जिस प्रकार से हम पत्नी के लिए तड़पे हैं, ठीक उसी प्रकार तुम भी पत्नी के वियोग में तड़पोगे और इन्हीं बंदरों के सहयोग के बाद तुम्हारा कल्याण होगा। 


कलाकारों द्वारा लीला का सुंदर मंचन देखकर श्रोतागण बहुत खुश हुए। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के डायरेक्टर लालबहादुर सिंह, अध्यक्ष पशुपतिनाथ गुप्ता रामलीला वाले मुन्ना, प्रबंधक अजय कुमार गुप्ता, महंत संगम लाल गुप्ता, क्रांति गुप्ता, राजीव कुमार गुप्ता राजू, पूर्व पालिका अध्यक्ष शिवगोविंद साहू, मृदुल गुप्ता, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने