समितियों के संयोजक,सह संयोजक के साथ की ब्रीफिंग 

संवाददाता रणजीत जीनगर 


सिरोही - पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में राज्य स्तरीय नेटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में नियुक्त समस्त संयोजक व संयोजकों की ब्रीफिंग बैठक संपन्न हुई। प्रतियोगिता संयुक्त संचालन सचिव श्रीमती हीरा खत्री व मीडिया प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार प्रतियोगिता हेतु गठित कमेटियों के संयोजक सह संयोजक व स्थानीय विद्यालय स्टाफ को प्रतियोगिता को सफल संचालन के दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा हनीफ खान तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा नरेश परमार ने सभी समितियों यथा खेल सामग्री, भंडार,पंजीयन, प्रमाण पत्र लेखन,आवास, रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन, पेयजल, बिजली, मीडिया प्रचार, स्वागत, समन्वयक, उद्घाटन,मंच संचालन, अनुशासन, भामाशाह,जन सहयोग, पारितोषिक, मेरिट एवं स्मरण प्रमाण पत्र, भोजन, अल्पाहार, नियंत्रण, पुछताछ, मार्गदर्शन, चिकित्सा एवं उपचार कमेटियों के संयोजक व सह संयोजक को निर्धारित सौंपी जिम्मेदारी को बखूबी निभाने के निर्देश दिए। बैठक को प्रधानाचार्य जगदीश सिंह आढ़ा, श्रीमती हीरा खत्री संयुक्त संचालन सचिव, संयुक्त सचिव उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद लेरा राम,उप प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह आढ़ा ने भी सम्बोधित किया। बैठक में प्रधानाचार्य श्रीमती इंदिरा चौहान, हेमलता मिस्त्री, अमृतलाल माली, दिलीप सिंह सिंदल ,विक्रम सिंह देवड़ा ,तरुण कुमार, मुकेश शर्मा ,नरेश चौहान, भंवर पुरोहित ,राधेश्याम शर्मा ,अमर सिंह सहित सभी नियुक्त संयोजक व सह संयोजक तथा स्थानीय विद्यालय से अनीता चौहान, वर्षा त्रिवेदी, भगवत सिंह देवड़ा ,महेंद्र कुमार प्रजापत ,सुमन कुमारी , ममता कोठारी ,कुसुम परमार, शर्मिला डाबी ,सहायक प्रशासनिक अधिकारी विजय कुमार मीणा, शैफाली सिंह गहलोत सहित नियुक्त सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने