पन्ना सब जेल पवई में सघन जागरूकता अभियान के तहत आज स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओम हरि शर्मा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जेल में परिरूद्ध समस्त 77 बंदियों के एचआईव्ही, टीबी, हेपेटाइटिस बी, सिफलिस, बीपी और सुगर की जांच सहित नेत्र जांच भी कराई गई। कुछ बंदियों को सामान्य बुखार पर दवाईयों का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कोई भी बंदी गंभीर बीमारी से पीड़ित नहीं पाया गया। इस अवसर पर सहायक जेल अधीक्षक मुनीन्द्र प्रसाद मिश्रा सहित अवध बिहारी पाठक, बालादीन पाल, प्रदीप सिंह परिहार, उद्देश्य लारिया, कृष्ण कुमार झारिया, श्रद्धा तिवारी, प्रतिमा कोरी और अनिरूद्ध प्रताप सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know