राजकुमार गुप्ता
मथुरा । जिलाधिकारी के सख्त रुख को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने मथुरा वृंदावन सहित जनपद के तीर्थ स्थल क्षेत्र में आम जनमानस को शुद्ध खाद एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने की दृष्टि से सैंपल की कार्रवाई तेज कर दी है। रविवार को भी विभागीय अधिकारियों ने श्री कृष्ण जन्म स्थान और वृंदावन में कई दुकानों से रबड़ी और घी के नमूने लिए हैं।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आगामी समय में आने वाले त्यौहारों को लेकर शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाकर संदिग्ध मिलावटी एवं अधोमानक खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में जन्म भूमि से रबड़ी का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी मोहर सिंह द्वारा लिया गया और कोतवाली क्षेत्र वृंदावन से घी का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार राणा द्वारा लिया गया। दोनों नमूने विश्लेषण हेतु खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं। सहायक आयुक्त (खाद्य) धीरेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि विश्लेषण रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। विशेष अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने