अम्बेडकरनगर ।
मौसम के चढ़ते पारे के बीच अंधाधुंध बिजली कटौती से आम जनजीवन को अस्तव्यस्त करके रख दिया है। लोगों को न दिन में चैन है और न रात में। अचानक वारिश के कारण अघोषित बिजली कटौती लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।दो दिनों से बारिश होने के चलते लोग पावर कॉर्पोरेशन की ओर से अंधाधुंध बिजली कटौती हो रही है।लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।हालांकि उपभोक्ताओं की परेशानी दूर करने सहित नियमित विद्युत आपूर्ति को लेकर मानव बल झमाझम बारिश में भी जान जोखिम में डालकर व्यवधान उत्पन्न कर रहे समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। बारिस शुरू होते ही बिजली गुल हो जाना आम बात हो गई है. इसके बाद मानव बल की टीम बारिश के भींगते फाल्ट खोजने में जुट जाते हैं. फाल्ट को दुरुस्त कर विद्युत सेवा बहाल कर जब ट्रायल लेते हैं तो पेड़ की शाखा से सटे हाईटेंशन तार विद्युत सेवा भंग कर देती है. इसके कारण मानव बल को उक्त रूट में नियमित विद्युत आपूर्ति करने के प्रयास में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. लोगों के इन्वर्टर जवाब दे गए और इलेक्ट्रानिक उपकरण बंद रहे। वहीं, मोबाइल चार्ज के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ा।
 विद्युत उपकेंद्रों पर कटौती से जनपद की आबादी परेशान रही। शहरी और ग्रामीण बिजली विभाग से शिकायत करते रहे, लेकिन उन्हें सिर्फ इंतजार का आश्वासन मिलता रहा। साथ ही जिला मुख्यालय के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बिजली की लुकाछिपी जारी है. इससे उपभोक्ताओं में घोर नाराजगी पनप रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने