मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 374 करोड़ रु0
से अधिक लागत की ‘ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय परियोजना’
के आवंटियों को प्रमाण पत्र वितरित किए

तीन मंजिला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का लोकार्पण किया

रामगढ़ताल देश व दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा,
विगत दिनों यहां पर क्रूज सेवा प्रारम्भ, आज रामगढ़ताल में तीन
मंजिला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट प्रारम्भ किया जा रहा: मुख्यमंत्री

आधुनिक सोच के साथ रामगढ़ताल विकास व रोजगार के अवसर प्रदान करेगा

ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय परियोजना में
निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए

गोरखपुर में होटलांे की श्रृंखला के साथ कन्वेंशन सेंटर बनने जा रहा
लखनऊ: 19 सितम्बर, 2024

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज गोरखपुर में गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 374 करोड़ रुपये से अधिक लागत की ‘ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय परियोजना’ के आवंटियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज रामगढ़ताल 1800 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बेहतरीन प्राकृतिक झील के रूप में देश व दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। यहां पर नये-नये होटल बन रहे हैं। विगत दिनों यहां पर क्रूज सेवा भी प्रारम्भ की गयी है। पहले रामगढ़ताल गंदगी, अपराध का गढ़ बन गया था। मृतप्रायः हो चुके रामगढ़ताल में कोई अकेले नहीं आता था। आज रामगढ़ताल में तीन मंजिला फ्लोटिंग रेस्टोरेंट प्रारम्भ किया जा रहा है। लोग यहां अपने परिवार या अतिथियों के साथ आयेंगे और झील के किनारे लुत्फ उठा पायेंगे। आधुनिक सोच के साथ रामगढ़ताल विकास व रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।  
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अब गोरखपुर क्षेत्र के लोगों को गोरखपुर में रोजगार प्राप्त होगा। गोरखपुर में आने वाले पर्यटकों को रामगढ़ताल में क्रूज, फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, चिड़ियाघर आदि का आनंद लेने का अवसर प्राप्त होगा। गोरखपुर में रात्रि के समय जब यहां पर लाइटिंग होती है, तो बहुत ही सुन्दर दृश्य दिखायी देता है। यह सभी चीजें यहां पर उपलब्ध हो रही हंै।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 5.20 एकड़ की ग्रीनवुड अपार्टमेंट आवासीय परियोजना में 03 बी0एच0के0 के 300, 04 बी0एच0के0 के 179 फ्लैट बनने हैं। अपार्टमेंट के लिए आज यहां जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, उनको आवंटन प्रमाण पत्र प्रदान किये गये हैं। लाभार्थियों को हर हाल में समय से फ्लैट्स प्राप्त हों। गोरखपुर विकास प्राधिकरण द्वारा इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य 02 जुलाई, 2027 तक रखा गया है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण वर्ष 2027 के पहले इन लोगों को फ्लैट उपलब्ध कराने का प्रयास करे। फ्लैट्स के निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। लोगों को जो फ्लैट प्राप्त हो रहे हैं, कुछ समय में इन अपार्टमेंटों का रेट कई गुना बढ़ जायेगा।
आज गोरखपुर की सड़कें 04 व 06 लेन बन चुकी हैं। आज गोरखपुर एयरपोर्ट सबसे व्यस्त एयरपोट्र्स में से एक है। गोरखपुर में रेलवे की कनेक्टिविटी बेहतरीन हुई है। बंद हो चुका फर्टिलाइजर कारखाना आज क्रियाशील है। गोरखपुर का बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज स्वास्थ्य के बेहतरीन केन्द्र के रूप में आगे बढ़ रहा है। साथ ही, एम्स भी गोरखपुर में संचालित होकर आज बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहा है। जबकि 15 से 20 वर्ष पहले गोरखपुर में लोगांे के मन में भय होता था। गोरखपुर सात वर्ष पूर्व विकास से कोसांे दूर था। लोगांे को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ता था।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गोरखपुर में होटलांे की श्रृंखला के साथ कन्वेंशन सेंटर बनने जा रहा है और यहां पर बहुत सारी सुविधाएं भी मिलने जा रही हैं। इन सुविधाओं का लाभ सभी को मिलेगा। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट गोरखपुरवासियों, उनके अतिथियों, देश व विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतरीन सुविधा देने में सफल होगा।
इस अवसर पर सांसद श्री रवि किशन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने