राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। मथुरा रिफाइनरी के टीपीएस प्लांट में कार्य करते समय शनिवार दोपहर पैर फिसलने से इंजीनियर गिरकर घायल हो गए थे। उन्हें प्रबंधन द्वारा आईओसीएल के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत गई। हरियाणा के रोहतक जिले के गांव पहरावर निवासी इंजीनियर रविन्द्र कुमार (50) पुत्र राजेंद्र कुमार की रोजाना की तरह शनिवार को दोपहर की शिफ्ट में दो बजे से ड्यूटी शुरू हुई। यहां मथुरा रिफाइनरी के बिजली उत्पादन से जुड़े टीपीएस प्लांट के तीन मंजिला भवन में शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे कार्य के दौरान पैर फिसलने से वे गिरकर घायल हो गए। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने उसे संभाला और एंबुलेंस से रिफाइनरी के अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। इस संबंध में रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी रेनू पाठक ने बताया कि अभियंता की मौत हार्टअटैक की वजह से हुई है। रिफाइनरी थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि आईओसीएल के अस्पताल में उपचार के दौरान घायल की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं इंजीनियर के चचेरे भाई नरेंद्र कुमार का कहना है कि पैर फिसलने से सिर में आयी गंभीर चोट के कारण उनके भाई की मौत हुई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने