बलरामपुर। शनिवार को डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर ने सीएमओ ऑफिस बलरामपुर में एनसीडी प्रोग्राम के अंतर्गत आने वाले विभिन्न प्रोग्राम और उसकी प्रगति का जायजा लिया तथा कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। जिसमे से एनपी एनसीडी, एनपीएचसीई, राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यकर्म, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रमुखता से है, एनसीडी क्लीनिक चिकित्सा अधिकारी डॉ ऋषि श्रीवास्तव ने हर महिने दो कैम्प और ओपीडी में मरीज देखने तथा विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय प्रोग्राम को सुचारू ढंग से चलाने संबंधित योगदान को बताया साथ ही काउंसलर प्रीति, अमित लैब तकनीशियन, प्रियांशी स्टॉफ नर्स के कार्य को समीक्षा कर सीएमओ बलरामपुर ने और कैसे प्रोग्राम , कैंप, जागरूकता अभियान हो सकता है , वही एनपीएचसीए प्रोग्राम से फिजियो मोनिका अवस्थी ने बताया चूंकि अभी मेडिकल ऑफिसर ना होने के कारण कुछ काम लंबित है परंतु अस्पताल में आने वाले मरीजों को फिजियोथेरेपी नियमित की जाती है और सुविधानुसार अन्य विभाग में मरीज़ भेज कर उचित इलाज दिया जाता है स्टाफ नर्स प्रीति ने भी बताया कि विभाग के अलावा वार्ड में भी मरीजों का ध्यान रखा जाता है, वही राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत होने वाली इकाई बलरामपुर में सक्रियता से स्कूल, कॉलेज में कैम्प, प्रचार प्रसार का कार्य कर रही , मासिक स्वास्थ्य से स्टॉफ नर्स दिलीप, नासिर खान कार्यकर्म सहायक द्वारा कार्यक्रम नियमित किए जा रहे है, चूंकि मानसिक स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल ऑफिसर, साईकैटरिस्ट का पद रिक्त है, ऐसे में सीएमओ बलरामपुर डॉक्टर मुकेश रस्तोगी ने जल्द रिक्त पदों पर नियुक्ति और एनसीडी सेल बनाने की बात कही है साथ ही साथ डॉ ए के शुक्ला जो एनसीडी के नोडल अधिकारी है उनके द्वारा बताया गया कि अभी कार्य सुचारु ढंग से चलाया जा रहा है और आने वाले दिनों में पब्लिक एवर्नेस संबंधित कार्यक्रम होने है, जिसमे सभी प्रतिभाग करे। वही डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी ने भी एनसीडी सेल बनाने और जल्द रिक्त पदों की भर्ती की बात कहीं ताकि एनसीडी के सभी प्रोग्राम सही से चल सके और ई कवच पोर्टल पर जानकारी साझा हो सके।
हिन्दी संवाद न्यूज से
संवाददाता वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know