औरैया // कृषि विज्ञान केंद्र औरैया द्वारा ग्राम पुरवाउदयी विकासखंड अछल्दा में मोमबत्ती बनाने पर नवयुवक एवं युवतियो हेतु स्वरोजगार परक प्रशिक्षण का किया गया आयोजन इस प्रशिक्षण का संचालन कर रही ग्रह वैज्ञानिक डॉक्टर रश्मि यादव ने महिलाओं हेतु कुटीर उद्योग चलाने पर विशेष बल दिया और उन्होंने महिलाओं को बताया कि मोमबत्ती , अगरबत्ती, सिलाई , बुके शॉप चलाना,पौधे की नर्सरी तैयार करना,मशरूम की खेती करना, खाद तैयार करना, मसाले बनाना, दालें तैयार करना, हस्तकला उद्योग, धागे बनाकर उनका विक्रय करना, फल सब्जियों का प्रसंस्करण एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य तैयार करना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही उन्होंने बताया कि दीपावली का त्यौहार आने वाला है जहां हर घर में मोमबत्ती लगाई जाएगी इसमें महिलाओं के लिए अपार रोजगार की संभावनाएं हैं महिलाएं इस रोजगार को अपनाकर अपने स्वयं की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती हैं साथ ही डॉक्टर रश्मि यादव ने महिलाओं का मनोवल को बढ़ाते हुए बताया कि पापड़ उद्योग, गुजरात में अमूल डेयरी उद्योग एवं इसके आलावा मध्य प्रदेश में कई वित्तीय स्वयं सहायता समूह है जो की कुटीर उद्योग के रूप में महिलाओं द्वारा ही शुरू किए गए हैं परंतु आज यह व्यवसाय बड़े उद्योग का रूप धारण कर चुके हैं हम अपनी ग्रामीण महिलाओं से यह आवाहन करते हैं कि वह भी इस तरफ अपना ध्यान देंगी और दूसरे ग्राम की महिलाओ को भी उद्यमिता की तरफ आगे बढ़ाएंगी वहीं केंद्र के वैज्ञानिक अंकुर झा ने बताया कि कोई भी व्यवसाय छोटा या बड़ा नहीं होता हर व्यवसाय की शुरुआत एक छोटे स्तर से ही की जाती है बाद में वह व्यवसाय विस्तृत रूप ले लेते हैं इसलिए हमें छोटे उद्योग से अपने व्यवसाय को पहले शुरु करना चाहिए और लगातार उसे बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भी यह आवश्यक है कि वह अपने नित्य घरेलू कार्य को करते हुए इस तरह के रोजगार कर अपनी आय को बढ़ा कर अपने सपनों को पूरा कर सकती है।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know