मथुरा आज दिनांक 17 सितंबर 2024 को भारतीय किसान यूनियन भानू के महानगर अध्यक्ष पवन चतुर्वेदी महानगर के महासचिव डॉक्टर बृजेश चौधरी वरिष्ठ किसान नेता रविकांत चौधरी ने गोवर्धन विधानसभा के गांव नगला मोरा गांव मोरा गांव नौहरे का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना ग्रामीणों ने बताया गांव के लिए कोई भी रास्ता नहीं है कच्चा रास्ता गांव में जाता है जो बरसात के चलते जलमग्न हो गया है जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं पुरे रोड पर पानी पानी है गांव के चारों तरफ पानी ही पानी है छोटे बच्चे एक हफ्ते से स्कूल भी नहीं जा रहे गांव में घुसने से पहले ही आधे किलोमीटर तक पानी ही पानी है ग्रामीण अपने घरों के बाहर भी नहीं निकाल सकते ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं देते जिससे नौहरे गांव के बसीदें काफी परेशानी का सामना उठा रहे हैं इस गांव में 35 घर है जो बारिश के पानी के चलते अपने घरों में कैद है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया नौहरै गांव में जाने के लिए कोई भी सड़क खरंजा नहीं है जिससे ग्रामीण काफी परेशान है किसानों ने बताया बारिश के चलते करीब 200 एकड़ फसल पानी में डूबने से बर्बाद हो रही है लेकिन जिला प्रशासन ने अभी तक बर्बाद फसलों का सर्वे भी नहीं कराया
किसान नेताओं ने जिला प्रशासन से मांग की नगला मोरा पंचायत के गांव नौहरे गांव में घुसने के लिए सड़क का निर्माण कराया जाए वरसात के पानी से बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर जल्द मुआवजा दिया जाए नहीं तो भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता किसानों के साथ एक बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे जिसकी सारे जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी इस मौके पर प्रमुख रूप से कैलाश गुड्डू रज्जो,जग्गो, मोहनसिंह , सतबीर होती लाल, योगेश सन्नी,बिजय, बीरेंद्र, रोहन सिंह, कल्लू मनौज प्रमुख रूप से मौजूद थे
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know