स्टेट हेड kailash pandey




पन्ना/श्रीराम शिक्षा प्रसार एवं ग्रामीण विकास समाज उत्थान समिति द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय स्वामी विवेकानंद आवासीय दिव्यांग संस्थान स्वामी विवेकानंद पैरामेडिकल कॉलेज स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एवं स्वामी विवेकानंद औद्योगिक प्रशिक्षण निजी संस्थान के समीप तत्वाधान में भगवान विश्वकर्मा जयंती का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज नारायण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ अरविंद सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए आईटीआई प्राचार्य धीरज सेन आदि के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती एवं भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यपर्ण के साथ किया गया। तत्पश्चात् प्राचार्य एवं शिक्षको द्वारा अतिथियों का माल्यपर्ण के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम को संबोंधित करते हुए मुख्य अतिथि राजनारायण सिंह ने कहा कि भगवान श्री विश्वकर्मा ने संसार के निर्माण की सृष्टी की है, तत्पश्चात् डॉ अरविंद सिंह द्वारा विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष में बताया गया कि, हिंदू धर्मशास्त्र के अनुसार, जहां एक तरफ ब्रह्मा जी ने इस संसार की रचना की, वहीं भगवान विश्वकर्मा ने इस संसार को सुंदर बनाने का काम किया. इसी श्रद्धा भाव से किसी कार्य के निर्माण और सृजन से जुड़े हुए लोग विश्वकर्मा जयंती के दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना करते हैं. पौराणिक मान्याताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा ही थे जिन्होनें रावण की लंका, भगवान कृष्ण की द्वारिका और महाभारत काल में इंद्रप्रस्थ का निर्माण किया था। छात्र-छात्राओं द्वारा लोकगीत भाषण प्रस्तुत किए गए एवं कार्यक्रम के अंत में आईटीआई के प्राचार्य धीरज कुमार सेन द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने