मुख्यमंत्री ने जी0पी0ओ0 स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क में प्रधानमंत्री
के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया

प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए चित्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के संघर्षमय
जीवन की गाथा को देखने का अवसर सभी को प्राप्त होगा: मुख्यमंत्री

शून्य से शिखर की यात्रा प्रधानमंत्री जी के जीवन का सार,
उन्होंने संघर्षों से आगे बढ़कर अपना एक मार्ग बनाया

शुचिता, कर्मठता एवं ईमानदारी, राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं
सम्पूर्ण समर्पण का भाव प्रधानमंत्री जी के जीवन का हिस्सा

विगत 10 वर्षों में हमने बदलते हुए भारत को देखा, एक ऐसा भारत,
जो आज अपनी आस्था का सम्मान कर रहा और दुनिया में एक बड़ी
ताकत के रूप में उभर कर विश्व का मार्गदर्शन भी कर रहा

प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर अनेक कार्यक्रम आयोजित, 17 सितम्बर
से 02 अक्टूबर तक आयोजित रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ हमें जुड़ना होगा

प्रधानमंत्री जी के जीवन की प्राथमिकताओं में
स्वच्छता, हम सभी स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बनें

‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में उ0प्र0 ने एक रिकॉर्ड बनाया, प्रदेश
में लगभग 36 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा किया गया

मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की
प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी
 लखनऊ: 17 सितम्बर, 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां जी0पी0ओ0 स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। इसके पूर्व, उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज विश्व शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती और प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन भी है। आज अनन्त चतुर्दशी के पावन कार्यक्रम के साथ ही, गणपति पूजन का समारोह भी सम्पन्न हो रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शून्य से शिखर की यात्रा प्रधानमंत्री जी के जीवन का सार है। उन्होंने संघर्षों से आगे बढ़कर अपना एक मार्ग बनाया है। शुचिता, कर्मठता एवं ईमानदारी, राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं सम्पूर्ण समर्पण का भाव उनके जीवन का हिस्सा है। उन्होंने अपना सब कुछ भारत माता के चरणों में समर्पित किया है। विगत 10 वर्षों में हमने बदलते हुए भारत को देखा है। एक ऐसा भारत, जो आज अपनी आस्था का सम्मान कर रहा है और दुनिया में एक बड़ी ताकत के रूप में उभर कर विश्व का मार्गदर्शन भी कर रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश में विरासत और विकास की यात्रा एक साथ आगे बढ़ रही है। साथ ही, भारत की 140 करोड़ जनता की आशा और आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। विगत 10 वर्षों में हमने नये भारत का दर्शन किया है। इस भारत में प्रधानमंत्री जी जैसे सारथी के रूप में एक विकसित भारत की संकल्पना के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज देश में प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज प्रातःकालीन सत्र में उन्हें जनपद वाराणसी में अनेक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है। जनपद वाराणसी में रात्रि से ही वर्षा हो रही है, लेकिन लोगों के उत्साह में कमी नहीं है। कोई भी प्राकृतिक आपदा हमारे कार्य में बाधक नहीं बन सकती। आज काशी में अनेक रचनात्मक कार्यक्रमों स्वच्छता, रक्तदान, मरीजों को फल वितरण कार्यक्रम के साथ ही पी0एम0 विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत टूल वितरण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया गया। आगामी 25 सितम्बर को अन्त्योदय व एकात्म मानववाद के जनक पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी एवं 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती है। 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक आयोजित अनेक रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ हमें जुड़ना होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के जीवन की प्राथमिकताओं में स्वच्छता है। उन्होंने स्वच्छता को महत्व दिया है। हम सभी स्वच्छ भारत मिशन का हिस्सा बनें। प्रदेश में स्वच्छता के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पूरी तरह से बैन किया गया है। हम भी इसका हिस्सा बनकर प्लास्टिक का उपयोग न करें। यह पर्यावरण के लिए खतरनाक है। प्लास्टिक स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालती है। इसे पूरी तरह से तिलांजलि दें। राष्ट्रीय कार्यक्रमों के साथ जब हम सभी की भागीदारी होती है, तो वह कार्यक्रम सफलता की नई ऊँचाइयों को प्राप्त करता है। इन राष्ट्रीय कार्यक्रमों में आम जनमानस की भागीदारी अनेक लोगों के लिए प्रेरणादायक होने के साथ-साथ विकास के नए मार्ग भी प्रशस्त करती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में उत्तर प्रदेश ने एक रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश में लगभग 36 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूरा किया गया है। विगत 07 वर्षों में उत्तर प्रदेश में अब तक 210 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण करने में सफलता प्राप्त हुई है। आज इसका परिणाम भी दिखाई दे रहा है। कार्बन उत्सर्जन को रोकने एवं पर्यावरण को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश के किसानों द्वारा किए गए प्रयासों एवं उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाकर कार्यवाही को आगे बढ़ाया गया। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप कार्बन क्रेडिट के अन्तर्गत 200 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इससे 25 हजार किसानों को इस सुविधा का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए चित्रों के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के संघर्षमय जीवन की गाथा को देखने का अवसर हम सभी को प्राप्त होगा। एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, स्काउट गाइड के कैडेट एवं स्वयंसेवक को यह प्रदर्शनी दिखाए जाने की व्यवस्था की जाए। इससे वह प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायी व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को समाज एवं राष्ट्र के पथ पर आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
विधान परिषद सदस्य श्री भूपेन्द्र सिंह चैधरी ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश मिश्र, वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना, लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना श्री संजय प्रसाद तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  
--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने