जलालपुर । अंबेडकर नगर। सड़क दुर्घटना में जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद नाराज परिजनों नें पोस्टमार्टम के बाद शव को जलालपुर के यादव चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया।मौके पर पहुंचे एसडीएम और एएसपी ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
प्रकरण जमीनी विवाद से संबंधी है जहां जलालपुर थानाअंतर्गत नसोपुर गांव में दलित शिवचरन और जयसिंह के बीच जमीनी विवाद चल रहा था जिसमे
राजस्व टीम ने पैमाइश करते हुए पत्थर नसब कर दिया था।बताया जाता है कि पत्थर नसब के बाद बीते दिनों में जय सिंह के पक्ष द्वारा शिवचरन के खेत में स्थित ट्यूबवेल और हौज को अपना बताकर जेसीबी से तोड़ने को लेकर उपजे विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट के बाद हुई शिकायत पर पुलिस ने दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज किया था।
इसी बीच मारपीट में घायल महिला प्रेमशीला को जलालपुर पुलिस बयान दर्ज कराने के लिए जनपद कोर्ट ले गई। वापस आते समय सम्मनपुर थाना क्षेत्र के हजपुरा बाजार के पास जब प्रेमशीला गाड़ी रुकवाकर विपरीत दिशा में लघु शंका के लिए जा रही थी। इसी बीच जलालपुर की तरफ से जा रही कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में प्रेम शीला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल महिला के पति ने तहरीर देकर विवाद से जुड़े जय सिंह, हनुमान सिंह, भगवान सिंह, मोनी सिंह पर जानबूझ कर साजिश के तहत टक्कर मारने का आरोप लगाया। सम्मन पुर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भी भेज दिया वहीं महिला की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी।
महिला के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव आज जलालपुर पहुंचने पर भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने जलालपुर के यादव चौराहा पर अंबेडकर मूर्ति के पास रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर एएसपी श्याम देव, सीओ अजेय कुमार शर्मा, कोतवाल संतोष सिंह समेत कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जाम को को खुलवाया। राजस्व प्रशासन ने शुक्रवार को विवादित खतौनी की दोबारा पैमाइश की बात कही है।
वही पीड़ित परिवार से मुलाकात करने नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री स्वामीप्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय की लड़ाई में साथ देने का भरोसा दिया है।वहीं भाजपा नेता आशुतोष उपाध्याय रिंकू ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए न्यायोचित कार्रवाई की मांग की है।
सड़क दुर्घटना में जमीनी विवाद के चलते हुई मारपीट में घायल महिला की इलाज के दौरान हुई मौत,पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पीड़ित परिवार की मुलाकात ......
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know