जौनपुर। कंप्यूटर शिक्षा एक अनिवार्य आवश्यकता: डॉ अभिषेक रावत

शाहगंज,जौनपुर। कंप्यूटर की शिक्षा आज के युग की एक अनिवार्य आवश्यकता है इसके बिना कोई भी कार्य संपन्न नहीं हो सकता। उक्त बातें शान्वी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के उद्घाटन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश शोध प्रमुख एवं विख्यात डॉक्टर अभिषेक रावत ने कहा।

डॉ अभिषेक रावत ने बताया कि इस कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के खुल जाने से संपूर्ण ग्रामीण इलाके के बच्चे सुगमता से कंप्यूटर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे जिससे वे अनेक विधाओं में पारंगत हो सकेंगे तथा उनका संपूर्ण विकास हो सकेगा। आज के युग में कंप्यूटर क्रांति की दौड़ में कंप्यूटर की शिक्षा उपलब्ध कराना एक बहुत ही महत्वपूर्ण और आवश्यक कार्य है। शान्वी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट के प्रबंधक अरविंद यादव ने बताया कि कम मूल्य में बेहतर कंप्यूटर शिक्षा देने का हमारे यहां प्रयास किया जा रहा है तथा निर्धन बच्चों के लिए निशुल्क कक्षाएं भी चलाई जाएगी। उद्घाटन के अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का आभार डायरेक्टर हरेंद्र यादव ने किया। उद्घाटन के अवसर पर सुरेश चंद्र सिंह, अवधेश पासवान ,जयराज गौतम ,रामनारायण यादव, राधेश्याम पासवान, मयंक राज, किशोर यादव, मुन्नीलाल, रामपदारथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने