बसखारी अम्बेडकर नगर । विश्व हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस अलग - अलग प्रखंडों में अलग - अलग दिन मनाया जाता है , ये कार्यक्रम मुख्य रूप श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रारम्भ होता है और एक सप्ताह में हर प्रखंडो में सम्पन्न हो जाता है प्रखंड अध्यक्ष कुमार वीरेन्द्र “ महराज” ने बताया कि बसखारी प्रखण्ड के सभी कार्यकर्ता तथा वरिष्ट व्यापारीगण भी उपस्थित रहे ।जिसमे नौजवानों की संख्या में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला । बसखारी प्रखण्ड के पालक तथा प्रांत सत्संग प्रमुख  श्याम बाबू गुप्ता ने  बताया कि हमें एक होने की जरूरत है हमें जातिगत अलगाव नही बल्कि सनातनी हिंदू होकर काम करने की आवश्यकता है इतना ही नही 
बसखारी प्रखण्ड के पूर्वी चौराहे पर स्थित दुर्गा जी के मन्दिर पर 60 वर्ष के सेवा कार्य और हिंदुत्व के लिए किए गए संघर्ष की गाथा को मुख्यवक्ता के रूप में रखते हुए आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए समर्थ हिन्दू,सक्षम हिन्दू,संगठित हिन्दू बनने पर भी जोर दिया तथा आये हुए नवीन कार्यकर्ताओ को संगठन से जुड़कर काम करने का आवाहन किया । 
   सिद्धपीठ सिद्धेश्वर धाम के पीठाधीश्वर तथा जिला मंत्री विकास ने भी संगठन की शक्तियों को बताया की यदि हम एक रहेंगे तो हमारे धर्म की रक्षा , समाज में आसामाजिकतत्वों द्वारा फैलायी गई हिंसात्मक तथा हिन्दू विरोधी गतिविधियों पर रोक आसानी से लगाया जा सकता है 
      प्रखंड के अध्यक्ष की अध्यक्षता में विश्व हिंदू परिषद का यह 1964 से लगातार चलते चले आ रहे स्थापना दिवस कार्यक्रम को बसखारी प्रखण्ड में श्री राम के उदघोष से अंतिम रूप रेखा दिया ,जिसमें विश्व हिंदू परिषद के अन्य पदाधिकारी - जिला स्तरीय धर्म संपर्क प्रमुख अखिलेश श्रीवास्तव , संरक्षक कमलेश साहू  , संयोजक बजरंग दल विकास पाण्डेय  , धर्म प्रसार प्रमुख गगन मौर्य  , प्रखण्ड सत्संग प्रमुख आनंद दूबे  , विनीत सोनी  , ABMVS जिला मंत्री शिवम गुप्ता  एवम प्रयाग संगीत समिति के सत्यम मंचल  वरिष्ठ व्यापारी भी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने