बबलू गर्ग ब्यूरो चीफ हिंदी संवाद न्यूज़

 माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तथा श्री मनसुख मांडवीया,  माननीय कैबिनेट मंत्री युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के मार्गदर्शन में  17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक *माई भारत* द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत *स्वच्छता ही सेवा* कार्यक्रम  के तहत आज मुरादनगर में महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से एक संगोष्ठी तथा स्वच्छता की विभिन्न  गतिविधियों जैसे  सिंगल यूज प्लास्टिक को इकट्ठा करना,  गलियों में नालियों की सफाई करना लोगों में स्वच्छता के महत्व के मैसेज का प्रचार प्रसार करना तथा लोगों को जन भागीदारी के माध्यम से इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करना का आयोजन किया गया। इस  अवसर पर नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद के उपनिदेशक श्री देवेंद्र कुमार ने युवाओं को टी शर्ट, कैप एवं ग्लवज वितरित किए तथा उन्हें
संबोधित करते हुए बताया की स्वच्छता हमारे जीवन का एक उद्देश्य होना चाहिए तथा हमें अपने जीवन की महत्वपूर्ण गतिविधियों में स्वच्छता को स्थान देना चाहिए जिससे हम *स्वच्छता ही सेवा* के शाब्दिक अर्थ को सार्थक बना सके।  स्वछता हमारे स्वभाव और संस्कार का एक हिस्सा होना चाहिए ताकि हम इसे सम पालन कर सकें और अपने आने वाली पीढियां को भी यह संस्कार दे सके। श्रीमती दुर्गेश शर्मा अध्यक्ष महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान ने सभी बालिकाओं को बताया कि हमें इस पखवाड़े में 155 घंटे अपने जीवन से निकाल कर समाज की सेवा में देने हैं ताकि हम समाज को एक स्वच्छ वातावरण प्रदान कर सकें और एक पेड़ मां के नाम लगाकर हम अपने पर्यावरण को हरा-भरा बना सके । इसमें वर्ष आरती मानसी मनीषा तान्या निकिता स्नेहा मोनिका पिंकी सन नंदिनी आदि लड़कियों ने भाग लेकर समाज को स्वच्छ रखने में अपने योगदान को दर्शाया और एक लड़कियों के आगे आने का उदाहरण प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संयोजन पूर्व युवा श्रम सेवक श्री तालिब  गाजियाबाद ने किया। कार्यक्रम के संचालन में गुंजन शर्मा तथा प्रकाश तिवारी ने भी सहयोग किया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने