*जीवन में यदि सफल होना चाहते हो तो अनुशासन में रहना अत्यन्त आवश्यक है:- प्राचार्य*









 बहराइच / ब्यूरो । विकास खंड तेजवापुर क्षेत्र के सबलापुर में स्थित डॉक्टर सर्वेश कुमार शुक्ला ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटशंस सेमिनार हाल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें एएनएम,जीएनएम व पैरामेडिकल के फाइनल इयर के छात्र-छात्राओं की विदाई हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन डा. सर्वेश कुमार शुक्ल व नर्सिंग कालेज के प्राचार्य हरीश नागर ने मां सरस्वती पर  माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना किया। जूनियर्स ने अपने सीनियर्स को गीत-संगीत व सांस्कृतिक प्रोग्राम के माध्यम से शानदार विदाई दी। जिसमें मिस्टर फेयरवेल अशोक कुमार व मिस फेयरवेल कोमल बनी। चेयरमैन डा. सर्वेश कुमार शुक्ल ने कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए। किसी भी कार्य को करने के लिए निरंतर मेहनत और प्रयास करते रहना चाहिए। प्राचार्य हरीश नागर ने अंतिम वर्ष के छात्रों को गुरुमंत्र दिया कि जीवन में यदि सफल होना चाहते हो तो अनुशासन में रहना अत्यन्त आवश्यक है। फेयरवेल कार्यक्रम में सीनियर्स छात्राओं को चेयरमैन, प्राचार्य व शिक्षकों ने अपना आशीर्वाद दिया और सम्मानित किया। इस मौके पर पर को-फाउंडर माया शुक्ला,डा. वर्षा शुक्ला, एकाउंट मैनेजर नीलेश तिवारी,पीआरओ गौरव पांडेय,जगदंबा प्रसाद शुक्ला, कृष्ण गोपाल, फूलचंद्र, आलोक शुक्ला, उदय, चंदन,दीक्षा वर्मा,सुनीधि शुक्ला, आंचल सिंह, सौम्या सिंह,फरहत खान, प्रतीज्ञा पाठक,आराधना,महेंद्र शुक्ला समेत अन्य मौजूद रहें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने