बलरामपुर पुलिस की आपातकालीन सेवा यूपी-112 पर सूचना मिलने पर पीआरबी 2469 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर एक व्यक्ति को आत्महत्या करने से बचाया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपदीय  यूपी-112 को कम से कम रिस्पांस टाइम पर मौके पर पहुंचकर तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 20.092024 को जनपदीय यूपी-112 के पीआरबी 2469 को उमेश पुत्र रामहेत निवासी ग्राम गौरा बगनहा थाना गौरा चौराहा द्वारा दी गयी इस आशय की सूचना कि मेरा छोटा भाई आत्महत्या करने जा रहा है, कृपया तत्काल सहायता करें, इस सूचना पर पीआरबी 2469 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सूचनाकर्ता के छोटे भाई को चारों तरफ से अंदर से बंद कमरे की खिड़की तोड़कर तत्काल सकुशल बचाया गया व उसके साथ काउंसलिंग कर उसके जीवन की महत्ता और उसके परिजनों को उसके जीवन की उपयोगिता के संबंध में बताया गया। परिजनों को भी इस संबंध में आवश्यक सलाह दी गई। 
जनपदीय यूपी-112 की उक्त सकारात्मक कार्यवाही क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, लोगों द्वारा उक्त कार्यवाही की प्रशंसा की जा रही है।

पीआरबी 2469 टीम
का0 यशवंत कुमार
का0 पंकज कुमार 
हो0गा0चा0 स्वामी नाथ यादव

         हिन्दी संवाद न्यूज़ से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
           9452137917
            बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने